फ्यूचर लाइन टाईम्स
डांस एकेडमी ने धूमधाम से मनाया दिव्यांग विकलांग दिवस। मुजफ्फरनगर स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने स्थित डांस एकेडमी ने दिव्यांग विकलांग दिवस धूमधाम से मनाया।
एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार श्री गोलक धाम मंदिर गांधी कॉलोनी में दिव्यांग विकलांग दिवस बड़ी हर्ष उल्लास उमंग उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने केक भी काटा।
उल्लेखनीय है कि डांस एकेडमी पर दिव्यांग विकलांग बच्चे व बड़े डांस सीख रहे हैं । डांस कोरियोग्राफर मोहन मोहन अरोरा डांस की ट्रेनिंग दे रहे हैं। श्री श्री गोलक धाम मंदिर में मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग विकलांग डांसर सरवन कटारिया सीमा रानी, प्राची, सीमा बंसल, करिश्मा, शिवानी मुख्य रूप से उपस्थित रही। मैजिक डांस एकेडमी की संचालिका अंजू अरोरा, गांधी कॉलोनी सोसाइटी के सभापति पवन छाबड़ा, अजय अनेजा एडवोकेट भोला सुनेजा, आदि गणमान्य लोगों ने मिलकर केक काटा तथा मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को बधाई दी जिन्होंने दिव्यांग विकलांग बच्चों को डांस की जबरदस्त ट्रेनिंग दे रखी है दिव्या विकलांग बच्चों ने मुरादाबाद जम्मू कश्मीर, आगरा दिल्ली के लाल किला पर डांस कंपटीशन में कई गोल्ड मेडल जीते तथा जनपद मुजफ्फरनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
0 टिप्पणियाँ