फ्यूचर लाइन टाईम्स
जमियत उलेमा हिन्द ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जमियत उलेमा हिन्द ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध मे जमीयत उलेमा ज़िला मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान मे ज़िले की प्रमुख सामजिक संगठनो ने प्रदर्शन करके विरोध जताया,और राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर क़ानून को वापस लेने की मांग की। बिल के विरोध में शाहपुर,चरथावल,तहसील बुढाना,तहसील जानसठ समेत शहर विभिन जगहों पर प्रदर्शन हुए , प्रदर्शन में में जहां मुस्लिम संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे तो दूसरी तरफ सामाजिक लोगों ने भाग लिया।
इस प्रदर्शन में हरेंद्र मलिक पूर्व सांसद,रालोद नेता अभिषेक चौधरी, मुफ़्ती बिन यामीन,मौलना जमालुद्दीन क़ासमी,हाफ़िज़ फुरकान असअदी,मौलना मूसा क़ासमी,अजमल उर रहमान,हाजी आसिफ राही,गौहर सिद्दीकी,असद फ़ारूक़ी,शादाब खान,असद पाशा,अमीर आज़म खान एडवोकेट,महबूब आलम एडवोकेट,मौलना ख़ालिद ज़ाहिद,बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर ज़ैदी,मुहमम्द सादिक़, कारी अब्दुल माजिद व खालिद चौधरी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ