फ्यूचर लाइन टाईम्स
राजद के बिहार बन्द का असर पूरे बिहार में दिखने को मिला राजद के साथ सभी महागठबंधन समर्थित पार्टियों ने एन.आर.सी और नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूरे बिहार को एक दिन के लिए बन्द का ऐलान किया
जिससे आम राहगीरों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिहार की राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहर के डाकबंगला चौराहा पर अपने समर्थकों के साथ एक्ट का विरोध किया तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सी.ए.ए और एन.आर.सी लाकर देश को बांटने की कोशिश कर रही है। इतना हीं नहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार साम्प्रदायिक शक्तियों के आगे घुटना टेक दिए है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को साफ़ शब्दों में कहा कि आप संविधान को ख़त्म करने वाली ताकतों की मदद करेंगे तो हम चुप बैठने वालों में से नहीं है।महागठबंधन के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने भी बिहार बन्द को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे कारगिल चौक पर सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतरे पटना सिटी में पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। पटना के फुलवारीशरीफ में बन्द कर रहे समर्थक ने तो हद कर दी, फायरिंग के साथ चाकूबाजी भी की फुलवारीशरीफ के कुछ इलाके तो घंटों के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, पथराव के चलते 6 पुलिसकर्मियों के साथ दर्जनों लोग घायल हो गए। मुजफ्फरपुर में बन्द समर्थको ने ज़बरन दुकान बन्द कराई स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने से रोका। भागलपुर में बन्द समर्थक का अंदाज एकदम से अलग था यहां पर बन्द समर्थकों ने वहां पर स्थित दुकानों के बांस के डंडों से तोड़फोड़ की इतना हीं नहीं चाय बेच रही एक महिला के दुकान में घुसकर उसके चुल्हे में पानी डाल दिया उसके बाद महिला भड़ककर समर्थको को अपने बल पे वहां से भगाया। प्रदर्शनकारी इतना आक्रोशित थे कि कई जग़ह ट्रेनों को रोका तो कहीं पुलिस पे पथराव किया। आरा में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच प्रदर्शन के दौरान भिड़ंत हो गया पुलिस ने भी अपने बचाव में बल का प्रयोग किया। औरंगाबाद में भी उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया जिससे ए.एस.आई घायल हो गया पथराव के चलते घंटो तक अफरा तफ़री मची रही पुलिस ने करवाई करते हुए 6 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। हाजीपुर में पुलिस और राजद नेता के बीच भिड़ंत हो गई पुलिस ने कारवाई करते हुए हंगामा करने के आरोप में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और पूर्व एम.एल.सी विष्णुदेव रॉय समेत 80 लोगों को ग्रिफ्ताऱ कर लिया है। हालांकि दोनों ने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालन्दा में बंद का असर सुबह से देखने को मिला यहां पे भी समर्थको ने जिला के खोदागंज,राजगीर बाज़ार को बन्द रखा और इसलामपुर में ट्रेन को रोका। इन सब पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर विपक्ष के बिहार बन्द को गुंडागर्दी बताया। तो वही नीतीश की पार्टी जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार बन्द जंगलराज के याद को ताज़ा कर दी उन्होंने कहा कि बिहार बन्द सिर्फ़ यहां के लोगों को परेशान करने के लिए किया गया था।
0 टिप्पणियाँ