-->

भारतीय किसान यूनियन भानु ने प्राधिकरण के निर्णय का किया स्वागत

 फ्यूचर लाइन टाईम्स


नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानु की सेक्टर 141 कार्यालय पर एक बैठक हुई


बैठक में कार्यकर्ताओं ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा उद्योगों में स्थानीय किसान युवाओं को रोज़गार देने क़े लिए 5% कोटे को आवश्यक रूप से लागू करने के निर्णय का स्वागत किया है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा क़ि उद्योगों में स्थानीय किसानो को रोज़गार देने की माँग भाकियु भानु काफ़ी दिनो से कर रही थी । अब प्राधिकरण ने इस माँग को मानते हुए उद्योगों में 5%  स्थानीय किसान के बच्चों को रोज़गार ज़रूरी करने का नोटिस देने क़े फ़ैसले का भाकियु भानु स्वागत करती है और चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि उधमियो को प्राधिकरण का जो विरोध कर रहे है वो बिल्कुल ग़लत है क्योंकि किसान अगर ज़मीन नही देते तो आप यहाँ उद्योग नही लगा पाते उधमियो का विरोध करना किसानो के बच्चों के साथ सरासर अन्याय है उधमियो को तो आगे बढ़कर प्राधिकरण के फ़ैसले का सम्मान करना चाहिये अगर उधमियो ने इस फ़ैसले को स्वीकार नही किया तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन के मज़बूर होगी ।
 श्री गुर्जर ने कहा कि, इस मुद्दे पर जल्द ही क्षेत्र की पंचायत आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से, लाटसाहब लोहिया, नोएडा महानगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, प्रेमसिह भाटी, सुंदर बाबा, संतराम अवाना, ओमप्रकाश गुर्जर, राजबीर मुखिया, कर्मवीर ,विजय चौहान, कर्मवीर गुर्जर ,रहिसूद्दीन, सुरेश प्रजापति, अनिल प्रजापति,धर्मेन्द्र भाटी, लोकेश पीलवान, अनिल बैसोया, अजय चौधरी, मोनु जाटव, कमल कसाना,अशोक चौहान ,हरमिन कश्यप व जोगेन्द्र चपराना मौजूद रहे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ