-->

अवैध रूप से चलाई जा रही है पार्किंग

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गाजियाबाद वैसे तो बिजली विभाग चोरी रोकने के लिए नई नई तकनीकी अपना रहा है और कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर पैसे भी वसूल रहा है परंतु विभाग के ही कुछ लोग भ्रष्टाचार फैलाने और बिजली चोरी कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं आपको बता दें की इस पार्किंग मे 2 किलोवाट का कमर्शियल मीटर लगा कर व चोरी की लाइट से पार्किंग चलाई जा रही थी परंतु जब हमारे अखबार में इस पार्किंग की खबर प्रकाशित कर के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो जेई और एसडीओ ने इसका तुरंत लोड तुरंत बढ़ाकर आठ किलो व्हाट कर दीया उससे पहले यह लोग बिल्कुल शांत बैठे हुए थे सूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार इस पार्किंग को इन्हीं के विभाग के जेई और लाइनमैन एक साथ मिलकर चला रहे थे


आपको बताते चलें की डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजली घर कोयल एनक्लेव पर तैनात जेई लाइनमैन के नाम से गगन विहार गली नंबर 9 बी ब्लॉक ढलाई की भट्टीओ वाली गली नियर लड्डू चौक के पास ई-रिक्शा पार्किंग को रात में चोरी की लाइट से चलवा रहा हैं और इसमें मात्र 8 किलो वाट का कमर्शियल मीटर 2 फेस का लगा हुआ है जबकि इस पार्किंग में 24 घंटे रोजाना 20 से 30 ई-रिक्शा रोज चार्ज की जाति है जबकि बिजली विभाग के कायदे कानूनों के अनुसार इस पार्किंग में 3 फेस का कमर्शियल मीटर वह कम से कम 15 से 20 किलो वाट का कनेक्शन होना चाहिए पर इन लोगों पर क्या फर्क पड़ना है क्योंकि यह लोग इसी बिजलीघर क्षेत्र में काम करते हैं और इनको सब पता है कि किस टाइम बिजली चोरी करनी चाहिए और किस टाइम चोरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि लाइनमैन गगन विहार के लिए ही बिजली विभाग ने नियुक्त किया हुआ है इसलिए यह पूरा फायदा उठाता है और इसके हाथों से कोई बात निकल भी जाए तो इसके आका जेई संभालने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इसी कारण यह लोग चोरी की लाइट से पार्किंग को धड़ल्ले से चला रहे हैं और बिजली विभाग को हर महीने लाखों रुपए राजस्व का चूना लगा रहे हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ