फ्यूचर लाइन टाईम्स
नवंबर के आख़री हफ़्ता में वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से रेप के बाद देश में जिस प्रकार आक्रोश था वो शुक्रवार सुबह चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद शांत हो गया। तेलंगाना दुष्कर्म के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। शमशाबाद डीसीपी प्रकाश रेड्डी के मुताबिक पुलिस आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पे ले जा रही थी। घटना रिक्रिएट के दौरान के आरोपी भागने का कोशिश करने लगे और भागते बक्त पुलिस पे फायरिंग करने लगा और पुलिस ने आत्मरक्षा के जवाबी फायरिंग की और चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर मौत का घाट उतार दिया। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर में चारो आरोपी मारे गए हैं। जबकि दो पुलिस अफ़सर भी एक घटना में घायल हुए है।
परिवार के साथ देशवासी भी ख़ुश:-
27 नवंबर के बाद जिस प्रकार पूरे देश में आक्रोश का माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। जिस प्रकार पूरे देश के तमाम छोटे बड़े कस्बों में कैंडल मार्च कर प्रदर्शन का सिलसिला जारी था वो एनकाउंटर के बाद शांत हो गया। एनकाउंटर होने के तत्पश्चात देश के लोगों के साथ प्रियंका रेड्डी के परिबार वालें ने भी ख़ुशी जाहिर की है। एनकाउंटर की ख़बर मिलने के बाद "पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बच्ची को मरे 10 दिन हो गया जिस प्रकार पूरे देश की जनता तेलंगाना सरकार, पुलिस को उन्होंने बधाई दिया और उन्होंने कहा कि पुलिस ने सराहनीय कार्य की है। पिता ने कहा की अगर आज आरोपी आज भाग जाता तो तमाम प्रकार का सवाल उठता और पकड़ना बहुत मुश्किल होता और अगर पकड़ा भी जाता भी जाता तो उसको सजा मिलने में काफ़ी समय लगता जाता" वही पीड़िता की बहन ने कहा कि एनकाउंटर में आरोपी मारे गए। मैं इससे काफ़ी ख़ुश हूँ। इसके बाद आगे से ऐसी अपराध को अंजाम देने के लिए कोई भी आरोपी कोशिश नहीं करेगा। मैं पुलिस और तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं।
...और फ़िर लोगों ने लगाई डीसीपी-एसीपी जिंदाबाद के नारे ;
तेलंगाना पुलिस ने जिस प्रकार चारो आरोपियों का एनकाउंटर कर मौत का घाट उतारा वो सराहनीय है। पुलिसकर्मी और कमिश्नर जब घटनास्थल का मुआयना करने पहुँचे तो वहां पे उपस्थित लोगों में डीसीपी और एसपी जिंदाबाद के नारे लगने लगे और साथ में भारत माता की जय का भी नारे भी लगाए गए। साथ हीं स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फूल भी बरसाए।
राज्य कानून मंत्री बोले:-
तेलंगाना के राज्य कानून मंत्री ए इन्द्रकरण रेड्डी ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि भगवान ने कानूनी प्रक्रिया को पूरी होने से पहले हीं सजा दे दी आरोपियों के साथ जो हुआ वो बहुत अच्छा हुआ इस एनकाउंटर से पूरा हिंदुस्तान ख़ुश है।
दहल गया था पूरा देश:-
तेलंगाना के हैदराबाद में बीते शुक्रवार एक महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की हदें पार की गईं। उनकी स्कूटी खराब होने के बाद वे दरिंदों के बीच फंस गईं। उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उसके बाद उन्हें जिंदा जला दिया गया। इस वहशियाना वारदात के बाद देश में नारी सुरक्षा को लेकर फिर से जबर्दस्त बहस छिड़ गई थी। आक्रोशित अवाम ने व्यवस्था पर तीखे सवाल दागे, इसे सड़ांध से भरा बताया और जिम्मेदारों से पूछा है कि निर्भया जैसी जघन्यतम वारदात के बाद भी देश में कुछ नहीं बदला तो आखिर हम कहां जा रहे हैं। मामला संवेदनशील हो गया और सोशल मीडिया का आक्रोश जनआंदोलन का रूप ले चुका था।
0 टिप्पणियाँ