फ्यूचर लाइन टाईम्स
कुशीनगर के लिए सूर्या इंटर नेशनल एकेडमी का शैक्षिक टूर हुआ रवाना ,प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शैक्षिक टूर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संतकबीरनगर : बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं को धार्मिक स्थल सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कराया जा रहा है जिसको लेकर सूर्या इंटर नेशनल सीनियर सकेण्ड्री स्कूल के तरफ से सत्र 2019-20 का शैक्षणिक भ्रमण कक्षा 6 तक के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया। इन सभी छात्र छात्राओं को कुशीनगर समेत दर्जनों स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की बच्चों के मानसिक विकास के लिए ही विद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है जिससे स्कूली छात्र-छात्राएं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करें और ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचकर इतिहास से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी हासिल करें डा. चतुर्वेदी ने कहा कि शैेक्षणिक भ्रमण से होने वाले कई लाभों का जिक्र करते हुए शिक्षक और व्यवस्थापक के नेतृत्व में भ्रमण करने का आहवान किया। प्रबन्ध निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर सभी वाहनों को रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों के साथ कक्षा-अध्यापक व्यवस्थापक बलराम यादव, सौरभ श्रीवास्तव एवं आशुतोष पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे I
0 टिप्पणियाँ