-->

अचानक से गिरा ट्रैक्टर, मचा हड़कंप व बची जान

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


पुरकाजीः  सुबह उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में ट्रेक्टर ट्राली में गन्ना भरकर डालने जा रहे किसान की ट्रेक्टर ट्राली कोहरा के कारण मिल के समीप राजवाहे में जा गिरी, जिस कारण ट्रैक्टर चालक भोला चौधरी घायल होने से बाल-बाल बच गया।


सूचना पर गांव से दर्जनो लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रेक्टर ट्राली को बाहर निकाला गया।पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा के ग्राम प्रधान चौधरी मगन सिंह का भाई भोला चौधरी बुधवार की सुबह 4 बजें अपने ट्रेक्टर ट्राली में गन्ने भरकर उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में गन्ने डालने जा रहा था, सुबह के समय कोहरा अधिक  होने के कारण  खाईखेडी मिल के समीप स्थित राजवाहा में टैक्टर ट्राली समेत गिर गया। जिस कारण ट्रैक्टर ट्राली पर किसान चालक भोला चौधरी घायल होने से बाल बाल बच गया। किसान ने  हादशे की सूचना तुरत गांव में दी। गांव से चौधरी विपिन, बंटी चौधरी, सतेन्द्र समेत दर्जनो लोग अपनेे टैक्टर लेकर पहुंचे और राजवाहा में गिर हुए ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला। बंटी चौधरी ने बताया कि राजवाहा में ट्रैक्टर गिरने के कारण ट्रैक्टर में काफी नुकसान हुआ है उन्होने बताया कि राजवाह का अस्थाई पुल लोहेे का बनाया हुआ है जिस पर कोई भी बेरिकेटिग नही बनाई हुई है और अधिक कोहरे के कारण पुल दिखाई नही दिया जिस कारण ट्रैक्टर राजवाहा में गिर गया लेकिन ईश्वर की कृपा रही किसान भोला घायल होने से बाल बाल बच गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ