-->

आज के बच्चो का कल के राष्ट्र निर्माण मे विशेष सहयोग होगा : मा तेजपाल नागर

फ्यूचर लाइन टाईम्स


दुजाना पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया


जिसमें छात्र-छात्राओ के द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार किये गए जैसे:- सोलर सिस्टम,जल चक्र,नाइट्रोजन चक्र,जल व वायु प्रदूषण,प्रकाश संश्लेषण आदि। विद्यार्थियों द्वारा हिंदी,सामाजिक अध्यन्न से जुड़े मॉडल भी प्रदर्शनी में प्रस्तुत किये जिनमे धारा-370 का मॉडल सभी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
    प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर उपस्थित रहे जिन्होंने प्रत्येक मॉडल को ध्यानपूर्वक देखा व छात्रों से उसके बारे में जानकारी हासिल की। विधायक ने कहा कि बच्चों में थ्योरी के साथ साथ विषय की प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी है जो उनमे वैज्ञानिक सोच को पैदा करने मे सहायक होगी प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चे कल केे भविष्यय है जो आगे चलकर समााज का नाम रोोशन करेंगे प्रदर्शनी के लिए विधायक तेजपाल नागर ने विद्यालय के प्रबंधक मास्टर मौजीराम नागर व सभी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए अपनी सुभकामनाये दी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राहुल नागर,प्रिंसिपल ममता शुक्ल सहित गाँव से मेजर  रूप सिंह नागर,इलमचन्द नागर,ऋषि एडवोकेट,सूबेदार पेमसिंह,बेगराज सूबेदार,मा० ब्रह्मसिंह,वीरसिंह सूबेदार,प्रमोद नागर,अजेंद्र नागर,आदेश नागर मिक्की,मुकेश वर्मा,चंकी एडवोकेट,मा० भूपेन्द्र आदि लोगों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ