-->

आईपीएल शुगर मिल ने गन्ना पेराई में बनाया रिकार्ड

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



रोहाना आई पी एल शुगर मील ने आज जिले में कम समय में सर्वाधिक गन्ना पेराई कर रिकॉर्ड बनाया। लोकेंद्र कुमार प्रबंधक के नेतृव में रोहाना शुगर मिल आईपीएल के प्रबंधक लोकेश कुमार की रोहाना क्षेत्र के समस्त किसानों ने बहुत प्रशंसा की।


रोहाना आईपीएल के प्रबंधक लोकेश कुमार का कहना है कि किसानों को समय-समय पर हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। जिला मुजफ्फरनगर के रोहाना आई पी एल शुगर मिल ने आज जिले में सबसे अधिक पेराई कर एक रिकॉर्ड कायम किया।


आईपीएल रोहाना शुगर मिल के प्रबंधक लोकेंद्र कुमार के नेतृत्व  में एवं समस्त अधिकारियों में कर्मचारियों के सहयोग से रोहाना शुगर मिल ने समय 11:40 की रिकवरी के साथ 20100 कुंतल गन्ने की ऐतिहासिक पेराई की है। जोकि मील की वर्तमान पेराई क्षमता का 125% से अधिक है। इस अवसर पर मील प्रधान प्रबंधक ने अपने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों व क्षेत्रीय किसानों को इस अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने की बधाई दी। तथा किसानों से अपील की है कि वह जड़ अगौला रहित साफ सुथरा गन्ना मील को आपूर्ति करें। जिससे मील को हानि न हो वह किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से हो सके। रोहाना मिल किसानों की आर्थिक उत्थान एवं क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प लेता है। रोहाना शुगर मिल आईपीएल के प्रबंधक लोकेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में किसानों का पेमेंट समय से होता है वे जिले में रोहाना आईपीएल शुगर मिल का समय-समय पर सभी सुविधा किसानों को दी जाती है। रोहाना क्षेत्र के समस्त किसानों का कहना है कि रोहाना शुगर मिल आईपीएल का व प्रबंधक लोकेश कुमार का बहुत-बहुत प्रशंसा वे बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ