-->

आचरण का महत्व ?

फ्यूचर लाइन टाईम्स  


स्वामी दयानंद की दृष्टि में मनुष्य का आचरण सर्वापरि था। मुरादाबाद प्रवास के समय की घटना है। साहू श्यामसुन्दर जो मुरादाबाद का धनाढ्य मगर ढीले चरित्र का व्यक्ति था ने स्वामी जी को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया। स्वामी जी ने उसके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। इतने में एक सज्जन व्यक्ति ने स्वामी जी को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया। जिसेस्वामी जी ने स्वीकार कर दिया। साहू श्यामसुन्दर ने इस भेदभाव का कारण जानना चाहा। स्वामी जी ने कुछ भी उत्तर न दिया। बाद में व्याख्यान में स्वामी जी साहू श्यामसुन्दर को सम्बोधित करते हुए बोले "जब तक आप अपना आचरण नहीं सुधारेंगे, मैं कभी आपके घर नहीं जाऊँगा" व्याख्यान सुनने वालो पर इस घटना का व्यापक प्रभाव हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ