फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिल्लीः 100 पीसीआर कर्मियों को किया गया सम्मानित, 295 लोगों की बचाई थी जान
किसी भी हादसे की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले पीसीआर वैन ही घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों तक मदद पहुंचाती है। यह जिम्मेदारी ऐसे ही पूरी की जाती रहे इसके लिये 100 पीसीआर कर्मियों को सम्मानित किया गया। डीडीयू मार्ग स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इन पीसीआर कर्मियों को नकदी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त जगदीशन और पीसीआर के पुलिस उपायुक्त शरत कुमार सिन्हा कार्यक्रम में मौजूद थे।
पुलिस उपायुक्त शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2019 में पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कुल 295 लोगों की जान बचाई। इनमें 53 गर्भवती
महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं 14 महिलाएं ऐसी थीं जिन्होंने पीसीआर वैन में ही बच्चे को जन्म दिया था। पूरे साल में कुल 1824 गुडवर्क हुए।
यह पिछले साल के मुकाबले 159 ज्यादा थे।
पीसीआर कर्मियों ने इन गुडवर्क में लुटेरे, झपटमार, वाहन चोर, शराब तस्कर, चोर व अन्य लोगों को दबोचा। 288 बदमाशों को स्पॉट पर पकड़ा गया। पिछले साल यह आंकड़ा महज 129 था। इसके अलावा 1199 चोरी के वाहन, 42 हजार 454 शराब की बोतलें भी जब्त की गईं। पीसीआर के 6500 जवान दिनरात मेहनत कर सेवा में लगे रहते हैं। इन जवानों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ