फ्यूचर लाइन टाईम्स
बिल्कुल नये दृष्टिकोण से महर्षि मनु और डॉ.अम्बेडकर का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। पाश्चात्य और उनके अनुगामी लेखकों ने गलत निष्कर्षों के आधार पर, जाने-अनजाने, वैदिककालीन भारतीय संस्कृति, सभ्यता और इतिहास का विकृत रूप उपस्थित कर पाठकों को भ्रमित कर दिया है। उसका यथार्थ रूप पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया ज्ञान से है।
भारत के आदिकालीन राजर्षि और महर्षि मनु तथा उनकी स्मृति को लेकर न केवल आज का पाठकवर्ग भ्रान्तियों में भटक रहा है, आज के कथित बुद्धिजीवी और राजनेता भी भ्रान्तियों के शिकार हैं। उन भ्रान्तियों का तर्क, प्रमाण और अन्तः साक्ष्यों से निराकरण करना इसका उद्देश्य है।
2-राजर्षि मनु और उनकी मनुस्मृति मूल्य 150 रु
मनु को समझने के लिए मार्गदर्शक पुस्तक
इसमे निम्न विषय हैं।
1 आदि राजा और आदि विधि प्रदाता मनु
2 मनुस्मृति की मौलिक मान्यताएं
3 मनुस्मृति में प्रक्षेप
4 मनुस्मृति: एक अध्ययन
5 मनु का रचनाकाल और प्रक्षेप
6 मनु की देन
7 राजर्षि मनु और मनुस्मृति
8 राजर्षि मनु और वेद
9 मनु की वेदों के प्रति आस्था
10 मनु की दृष्टि में ब्राह्मण और शूद्र
पुस्तक परिचयः मनुस्मृति का पुनर्मूल्यांकन
प्रक्षेपानुसन्धान हेतु नवप्रवर्तित साहित्यिक मानदण्डों पर आधारित विश्लेषण
मूल्य 400 रु
लेखक:- डा. सुरेन्द्र कुमार
प्रस्तुत पुस्तक में मनु और मनुस्मृति विषयक पूर्व स्थापित उन एकांगी, समीक्षाओं, भ्रमों और भ्रान्तियों पर विचार करके पुनर्मूल्यांकन प्रस्तुत किया गया है। विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि प्रमाणाधारित
पुनर्मूल्यांकन तटस्थ पाठकों को स्वीकार्य प्रतीत होंगे और पूर्वाग्रह-गृहीत पाठकों को भी इसके निर्णय पुनर्विचार के लिए बाध्य करेंगे।तीनों पुस्तकों का मूल्य 700 रु
पैकिंग व डाक खर्च 50 रू अतिरिक्त
प्राप्ति के लिए इमेल करें
buyvedicsahitya@gmail.com
या Whatsapp करें +917015591564
Cash on Delivery सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पहले मूल्य प्राप्त होने पर ही पुस्तक भेजी जाए
0 टिप्पणियाँ