-->

यूपी कांस्टेबर भर्ती 2019 फेल उम्मीदवारों की भी चमक सकती है किस्मत !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



यूपी पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए  49568 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुयी थी जिसमें कुछ उम्मीदवार फेल हो गए थे ऐसे उम्मीदवारों को जिसका चयन नंबर से नहीं हो पाया है उनके लिए खुशख़बरी है कि लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से वैकेंसी की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 123921 अभ्यार्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है, बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि अगर अपेक्षित संख्या से अभ्यार्थी डीवी पी एसटी में सफल नहीं होते हैं तो मेरिट के आधार पर अन्य अभ्यर्थियों की भी अभिलेखों की जांच हो सकती है और उन्हें भी शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए यह माना जा सकता है कि यदि अभ्यर्थी टीवी व पी एसटी में फेल होते हैं तो मेरिट में कुछ अंक से पीछे छूटे उम्मीदवारों को भी मौका मिल जाएगा।49568 है जिनमें से 31360 पद नागरिक पुलिस सिपाही के हैं, टीवी और पी एसटी 28 नवंबर 2019 से शुरू होंगे यह 3 दिसंबर तक चलेंगे इसके बाद  के चरणों की परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। पीईटी में पास  उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में प्राप्तांक प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की चयन सूची आरक्षण नीति को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी, पीईटी में पास होने वाले उम्मीदवारों के  नौकरी पाने के चांसेस होंगे जिनकी लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर आए हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ