-->

यूएसए के डॉक्टरों द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाकर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जिले के गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में जहां सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वही इन लोगों में निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का विद्यालय प्रबंधक अंकुर राज तिवारी और रोटरी क्लब के सदस्यों ने फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर  स्वागत किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इस फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन कर स्टालों कि जांच करते हुए लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए वहीं इस मेडिकल कैंप में आयुष्मान भारत सहित दर्जनों  स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ शिविर के दौरान विद्यालय प्रबंधक अंकुर राज तिवारी, सहित  चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया। स्वास्थ शिविर में लोगों के कई बीमारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कुशल चिकित्सकों द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधक  अंकुर राज तिवारी ने कहा कि जिस तरह से यूएसए के फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है या बेहद ही सराहनीय कार्य है इससे लोगों के अच्छे स्वास्थ्य का परीक्षण होगा और उनको बेहतर इलाज मिल पाएगा जिससे वह गंभीर बीमारियों से बच सकें। इस दौरान फाउंडेशन के डारेक्टर प्रवीर मालिक,डॉक्टर प्रभास मालिक,डॉक्टर विवेक खन्ना,पीएचएफ रोटेरियन रामकुमार सिंह, महा विद्यालय के प्राचार्य वेदप्रकाश झा, मुख्य नियंता रंगनाथ,डॉक्टर इंद्रा शुक्ला, रजनी मिश्रा, हरिशंकर,दुर्गेश शुक्ला, आनन्द शुक्ला, सूर्यसेन मिश्रा व नीरज तिवारी सहित मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ