फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाज़ियाबाद में विद्युत विभाग के कर्मचारियी ने जिला अधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग में अवर अभियंताओं अभियंताओं एवं कार्मिकों के भविष्य निधि के असुरक्षित निवेश के कारण आई संकट पूर्व स्थिति के चलते बिजली विभाग के समस्त अभियंता अवर अभियंता और श्रमिक इकट्ठा होकर गाजियाबाद जिला अधिकारी के दफ्तर पर पहुंचे और वहां जाकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में साफ तौर पर लिखा गया था कि जिस तरीके से बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के भविष्य निधि का है सुरक्षित निवेश किया गया है उससे हालात बद से बदतर हो गए हैं भविष्य निधि के संकलन के लिए प्रतिमा न्यूनतम 10% या उससे भी अधिक अंशदान वाक्य कर्मियों द्वारा जमा किया जाता था भविष्य निधि में लगातार 25 से 30 वर्षों तक बचत करने के बाद उस फंड को बाद में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दे दिया जाता था मगर जिस तरीके से यह पूरा फंड का घोटाला हुआ है इससे तमाम श्रमिकों एवं अधिकारियों की जीवन भर की कमाई खत्म होती नजर आ रही है जिसका सीधा सीधा सर बिजली विभाग के कर्मचारियों और श्रमिकों पर पड़ेगा इन तमाम बातों को लेकर ही आज बिजली विभाग के कर्मचारी गाजियाबाद जिलाधिकारी के ऑफिस पहुंचे और अपनी मांगे रखी जिनमें प्रमुख मांग थी कि कर्मचारियों के जीपीएफ एमपी की धनराशि की सुरक्षा की गारंटी प्रदान किए जाने के लिए राज आज्ञा पत्र जारी कृपा करें ट्रस्ट का संचालन नियमों के विपरीत किए जाने पर जो लोग इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए साथी ट्रस्ट के पारदर्शी संचालन के लिए कोई साफ सुथरा बोर्ड ऑफ ट्रस्ट का पुनर्गठन किया जाए और जिन लोगों का भविष्य निधि चेस्ट में जीपीएफ जीपीएफ ईपीएफ में वर्तमान में उपलब्ध धनराशि है उसको श्वेत पत्र जारी कर सुनिश्चित करें साथी संगठन के लोगों को 1 सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का मौका दिलाया जाए।
0 टिप्पणियाँ