-->

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ मोदीनगर में

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मोदी इंटर कॉलेज मोदीनगर गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता  कोमल पवार नायब तहसीलदार तहसील मोदीनगर गाजियाबाद  ने की। शिविर में उपस्थित महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां ,मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत ,निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद  के द्वारा प्रधानमंत्री दिशा योजना, के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं  नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित  आदि  योजनाओं की जानकारी दी गई।
    भूत पूर्व  प्रबंधक सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र  वितीय साक्षरता की जानकारी दी।   साक्षरता शिविर के माध्यम से फैक्ट्रियों में लगे वर्कर को कानूनन अधिकार केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में जागरूक करने का काम किया जाएगा। शिविर की अध्यक्षता कर रहे  कोमल पवार ,नायब तहसीलदार तहसील मोदीनगर ने कानून मंत्रालय ,इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त रूप से चलाई जा रही टेली ला योजना का विमोचन किया उपस्थित जनता को टैली ला योजना ,उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित  यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, तथा प्लास्टिक बंद करने की शपथ दिलाई गई। शिविर का समापन सतीश चंद्र अग्रवाल प्रधानाचार्य मोदी इंटर गाजियाबाद ने धन्यवाद देकर  किया गया शिविर में सेवायोजन अधिकारी,  क्षेत्रीय लेखपाल, विद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ