-->

वेस्ट UP के कई जिलों में बढ़ा प्रदूषण, मुज़फ्फरनगर व मेरठ में भी स्कूलों का अवकाश घोषित

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मुज़फ्फरनगर : अचानक ही प्रदूषण का दबाव बना तो वेस्ट up के कई जनपदों में स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया।मुज़फ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, नोएडा,दिल्ली आदि में छुट्टी के ऑर्डर जारी कर दिए गए है जबकि अभी शामली व सहारनपुर में अवकाश की कोई सूचना नही है। सवेरे से ही यहां लोग प्रदूषण से परेशान दिखे। लोगो को आज सांस लेने में भी दिक्कत रही। इधर प्रदूषण के बावजूद सभी उद्योग चलते रहे, बड़ी फैक्टरियों की चिमनियां धुंआ उगलती रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ