फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाज़ियाबाद इन्द्रापुरम में वीसीएमए वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा 13 नवंबर से 15 नवंबर तक मच्छरों से फैलने वाले बीमारी डेंगू के प्रति डेंगू एवैयरनैस अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत डेंगू के प्रति
जागरुकता के साथ साथ वीसीएमए के वालैन्टयर सदस्यो द्वारा पार्क से लेकर नालियो,मकनपुर गाव,झुग्गियों में फॉगिग के साथ-साथ किटनाशक दवाईयों का छिडकाव का कार्य किया जाएगा।
वीसीएमए डेंगू जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरापुरम न्याय खंड 1 विधायक कॉलोनी से शुरू की गई और पहले चरण में मकनपुर गांव तक की गयी ।लोगों को डेंगू की जानकारी के साथ-साथ इसके प्रति जागरुक किया गया और लोगो को दिलाई स्वछता की प्रतिज्ञा। वीसीएमए के अध्यक्ष( फाउंडर) सुनील नेगी ने बताया की यह अभियान पिछले 4 वर्षों से अलग अलग जगहों पर चलाया जाता है प्रति दिन 4 चरणों में पूरा किया जाता था पहले सफाई,नालियो में ठहरे पानी को हटाकर सफाई,नालियो में दवाई का छिड़काव , फांगिग और फिर लोगो के बीच जाकर जागरुकता का प्रचार प्रसार और पार्कों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। पिछले 5 वर्षो से लगातार ये कार्य वीसीएमए द्वारा कराया जा रहा है और स्वयं के पैसे से ये कार्य कराया जा रहा है । इस कार्य में सुनील नेगी, आशा,राजेश, सौमयता नेगी,अविनाश कुमार, द्वारा सहयोग किया गया ।
0 टिप्पणियाँ