फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद इंदिरापुरम में स्वच्छता के प्रति कार्य कर रही सामाजिक संस्था वीसीएमए वैलफेयर ने इस तस्वीर को बदलने की ठानी और शुरु किया अयोध्या में स्वच्छता अभियान।
वीसीएमए के फाउंडर सुनील नेगी ने दो सदस्य गाजियाबाद से,दो लखनऊ से और कुछ स्थानीय निवासी से संपर्क कर एक टीम बनाकर किया कार्य। 9 नवंबर को वीसीएमए वैलफेयर की टीम अयोध्या पहुंची सुरक्षा कारणो से अपने सफाई का सामान नही ले जा सके लेकिन स्थानीय निवासीयों की मदद से वहां स्वच्छता के लिए सामान का प्रबंध किया । वीसीएमए की टीम ने सरयू के अलग अलग हिस्सो में जा कर कम से कम 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया ।ये कार्य 9 से लेकर 14 तक पहले चरण में किया जायेगा ।
सरयू के आस-पास सबसे बडी समस्या यहां फैली पालीथीन की थी यहां आज भी काफी मात्रा में पालीथीन का इस्तेमाल देखने को मिला बाहर से आये श्रद्धालु भी पॉलिथीन के साथ-साथ अपने कपड़े इत्यादि सामग्री भी यहां छोड़ कर चले जाते है जिससे वो यहां इकट्टा होकर गंदगी को बढावा दे रहे होते है । वीसीएमए की टीम द्वारा कम से कम 25 से 30 किलो पालीथीन को इकट्टा किया गयाहै कच़डे को सरयू तट से दूर बाहर क्षेत्र मे किया गया ।
वीसीएमए के सुनील नेगी ने बताया कि यहां के शौचालय में काफी गंदगी है खास कर महिलाओं के शौचालय हम अब इसके लिए प्रयास कर रहे और स्थानिय प्रशासन से भी सहयोग मांगा है हमें उम्मीद है कि हम बहुत जल्द इस कार्य में सपल होंगे ।
वीसीएमए के फाउंडर ने बताया कि हम सफाई से उन तमाम सामाजिक समस्याओ के लिए कार्य कर रहे है हमारी कोशिश है कि कम से अपने स्तर जितना कर सके वो करें और लोगो को जागरुक भी करें यही हमारा मोटोहै ।
वीसीएमए पिछले 4 वर्षो से गाजियाबाद इंदिरापुरम से लेकर कईजगह कार्य कर रही है वीसीएमए की इस अभियान में सुनील नेगी,सौम्यता सिंह लखनऊ से आशा,राजेश और अयोध्या से झुमकी घाट के निवासी दिलीप कुमार सिंह के साथ स्थानिय निवासी ने अहम भूमिका निभाई ।
0 टिप्पणियाँ