-->

वीसीएमए वैलफैयर फाउन्डेशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
 
गाजियाबाद वीसीएमए वैलफेयर फाउन्डेशन की टीम द्वारा गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्वर्ण जयंती पार्क के पास फैले पड़े कूड़े-कचरे की सफ़ाई कर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।सवर्ण जयंती पार्क के पीछे की तरफ़ कूड़ा कचड़ा का ढ़ेर काफी समय से फैला पड़ा हुआ था जिसको वीसीएमए फाउन्डेशन की टीम ने आज सुबह पहुंच कर सफाई अभियान शुरु किया। वीसीएमए के अध्यक्ष सुनील नेगी ने बताया कि यहाँ काफी मात्रा में कचड़ा पड़ा हुआ था जिस कारण यहां पर काफी बदबू भी रहती थी व् मख्खी मच्छर अन्य कीड़े यहां पर इतने थे कि यहां पर खड़ा होना मुश्किल था । काफी  मश्क्क्त के बाद वीसीएमए की टीम ने यहां पर सफाई अभियान को पूरा किया और कूड़े को डंप करने के लिए वीसीएमए द्वारा जीडिए के लिए कार्य कर रही नेचर क्लीन से संपर्क कर कूडे को फेंका गया। दो ट्रैक्टर से ज्यादा का कूड़ा यहां पर से साफ कर अंत में चूना डाला गया।और वीसीएमए कि टीम ने निरंतर स्वच्छता के लिए प्रतिज्ञा ली।
वीसीएमए की टीम में फाउंडर सुनील नेगी,रिटायर्ड कैप्टन चन्दन सिंह,  सौम्यता सिंह,आशा,राजेश,पंकज नेगी, अविनाश कुमार व पी.एस ढैला आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ