फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद इंदिरापुरम में सड़कों की हालात सरकारी उदासीनता के कारण गड्डों से मुक्त नहीं हो पा रही है । इसका खामियाज़ा यहां से गुजरने वाले नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है । इंदिरापुरम की तमाम सड़को में बड़े-बड़े गड्डे हो चुके हैं जो हादसों को लगातार निमंत्रण दे रहे है और लगातार लोग गिरकर हादसों का शिकार भी होते हैं । इंदिरापुरम के न्याय खण्ड 1 साई मंदिर से काला पत्थर, अहिंसा खण्ड, ज्ञान खण्ड ऐसे कई जगहों पर गड्ढों की भरमार है । ऐसे में वाहन चालक गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । इस गंभीर समस्या से निपटने को अब वीसीएमए वैलफेयर फाउन्डेशन संस्था द्वारा ये अभियान चलाया गया है सड़कों के गड्ढों को भरने का काम अपने स्तर पर कर रहे हैं । वीसीएमए संस्था के फाउंडर सुनील नेगी नेे बताया कि सड़को पर गड्डों की समस्या नई नहीं है।पिछले कई वर्षों से यह समस्या कायम है जीडिए ने काफी समय पहले चुनिंदा सड़कों का निर्माण कराया था,मगर उन सड़कों की हालात आज भी ठीक नहीं है।कहीं पर साप्ताहिक बाजार लगने के कारण सड़क खराब हो गई है तो कहीं पानी की पाईप लाईन फट जाने से सड़क में गड्डे हो गए हैं और बड़ी बात ये है कि स्थानीय लोग भी उदासीन बने हुए है सड़क को ठीक करने के लिए कई बार प्रशासन को पत्र भी लिखे गए है जिन की सुनवाई नही होती,इस बाबत निरंतर मुहिम चलाकर इस कार्य को किया जा रहा है ,जिससे यहां पर विधार्थियों नागरिकों को हादसों से बचाया जा सके।इस अवसर पर वीसीएमए वैलफेयर फाउन्डेशन के फाउंडर सुनील नेगी,सौम्यता सिंह,रिटार्यड कैप्टन चन्दन सिंह,अविनाश कुमार ,आशा,राजेश,पंकज नेगी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ