-->

वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन द्वारा पहले चरण में सफाई अभियान की शुरुआत

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गाजियाबाद इंदिरापुरम क्षेत्र में वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।


साई मंदिर के पास सड़क के बीचों बीच बने डिवाईडर पर और उसके आस पास  काफी गंदगी पिछले कई महीनों से बढती जा  रही थी । यहां पर नैशनल हाईवे बनने के कारण  भी सफ़ाई के  प्रति उदासीनता साफ दिखाई पड रही है ,यहां पर दिन प्रतिदिन गंदगी बढती जा रही थी और  मंदिर के सामने गंदगी से यहां के स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे ।
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन के फाउंडर सुनील नेगी  ने जब इसको देखा तो वो अपनी टीम को लेकर  इस स्थान पर पहुंचे ,यहां पर गंदगी का मुआयना किया  और इसको लेकर दो दिन का यहां पर सफाई के साथ साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी तय किया गया । इसी क्रम में वैकमा फाउन्डेशन द्वारा पहले चरण में सफाई अभियान की शुरुआत  की गयी । यहां पर सफ़ाई को लेकर वैकमा फाउन्डेशन की टीम को काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यहाँ पर गीले कचरे के साथ- साथ  अन्य प्रकार की गंदगी भी काफी थी । सुबह 9 बजे से शुरु किया गया ये सफ़ाई कार्यक्रम दोपहर 3 बजे चला । सफाई के बाद कूड़े को रिक्शे में भरकर एक जगह इकट्ठा कर , उसको डंप करने का प्रबंध किया गया।
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन की सद्स्य सौम्यता सिंह ने कहा की पालीथीन पर कागजी प्रतिबंध तो कर  लिया गया लेकिन आज भी इसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सफ़ाई के दौरान इकट्ठे किए गये कूड़े  में सबसे अधिक मात्रा में पालीथीन का मिलना है । आज भी कम से कम 20 किलो से अधिक पालीथीन इकट्ठा कि गयी और यही हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेज है।
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन के इस अभियान में फाउंडर सुनील नेगी ,सौम्यता सिंह, रिटायर्ट कैप्टन चन्दन सिंह, पी एस. ढैला, आशा, राजेश, पंकज नेगी, अविनाश कुमार  ने भागीदारी निभाई ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ