फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़---तहसील पट्टी के विकासखंड पट्टी सभागार में सामूहिक विवाह में शामिल हुए 22 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया गया। इस दौरान इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार और पप्पू सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओपी त्रिपाठी, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडे उपस्थित हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल सभी जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ उपहार भी दिए गए। विकासखंड परिसर से ही सभी बेटियों की विदाई भी कराई गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विकास कर्मी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ