फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र जे रेड़ीगारापुर बाजार में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब तक चारों तरफ शांति का माहौल कायम है रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया । जुलूस शांति व्यवस्था के साथ महजबी झंडे तथा तिरंगे के साथ पट्टी तहसील क्षेत्र की रेडी गारा पुर मैं निकाला गया जिस पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए मुसलमानों के साथ इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भी स्वागत किया है इस अवसर पर ब्लॉक आसपुर देवसरा की अध्यक्ष ए आई एम आई एम मोहम्मद नासिर अब्दुल रहमान मोहम्मद कैफ तथा आजाद अली शाह मोहम्मद सुनील कलीम बबलू शाकिर अली मौलाना गुलाम नबी शौकत अली जमील अहमद नसीम अहमद शाहिद सोनू उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ