-->

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जिला गाजियाबाद बने देश में नंबर-1

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


वैकमा वैलफेयर फाउन्डेशन की स्वचछता के प्रति पहल


गाजियाबाद , इंदिरापुरम । वैकमा वैलफेयर फाउन्डेशन की स्वचछता के प्रति अपनी पहल को दोहराते हुए गाजियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020   देश में  नंबर-1 बनाने की कोशिश में अपना योगदान  को और बढाने के लिए अपनी मुहिम को और मुखर कर दिया है । वैकमा (वीसीएमए) के फाउंडर को सुनील नेगी का कहना है कि पिछली बार अपना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में तो पहले पायदान में था लेकिन देश में 13 वें पायेदान में था लेकिन इस बार हम सभी को अपने प्रयास से गाजियाबाद को पहले पायेदान में लाने की कोशिश करनी चाहिए ।


वीसीएमए (वैकमा )वैलफेयर फाउन्डेशन ने इंदिरापुरम को अपना कार्यक्षेत्र चुना है यहां पर पिछले 4 वर्षो से अधिक समय से हम स्वच्छता और पर्यावरण के लिए निरंतर कार्य कर रहे है ।इसी क्रम में वैकमा वैलफेयर  इंदिरापुरम के अलग अगल जगह स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे है  इंदिरापुरम के कई जगहो पर सफाई का कार्य  के साथ साथ लोगो में जागरुकता जगाने का प्रयास भी कर रहे है ।


वैकमा द्वारा आज नीति खंड इंदिरापुरम गाजियाबाद में सफाई अभियान चलाया गया साथ साथ में स्वर्ण जयंती पार्क के पास भी सफाई को जारी रखी।


इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020  में विशेष तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को भी खास ध्यान में रखा जा रहा है और वैकमा वैलफेयर के द्वारा प्रत्येक साप्ताहिक बाजार के साथ साथ स्थानीय दुकानों पर लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चलाकर लोगों में जागरुकता लाने का कार्य निरंतर कर रहे है ।


वैकमा वैलफेयर द्वारा प्रति दिन कम से कम एक जगह स्वच्छता के लिए और सप्ताह में दो बार साप्ताहिक बाजार में   सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ दुकानदारो और लोगो से मिलकर इसके इस्तेमाल ना करने के लिए पहल कर रहे है ।


वैकमा वैलफेयर के इस पहल में रिटायर्ड कैप्टन चन्दन सिंह, सौम्यता सिंह, अविनाश कुमार , आशा, राजेश , पंकज नेगी,पी एस ढैला अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।


 


हमारा उद्देश्य लोगो को स्वचछता के प्रति और पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के साथ साथ लोगो को सिगंल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने के लिए भी जागरुक करना है । सुनील नेगी, फाउंडर,वैकमा वेलफेयर फाउंडेशन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ