-->

स्कूली बच्चों से भरी बस और डम्फर की भिड़ंत

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मुज़फ्फरनगर/छपार/बसेड़ा: सूत्रों के हवाले बड़ी खबर


दिन निकलते ही स्कूली बच्चों से भरी बस और डम्फर की भिड़ंत ,
भिड़ंत के बाद स्कूली बस सड़क किनारे खाई में उतरी बस में सवार 4 से पांच स्कूली बच्चों को चोट लगने की सूचना, 
स्कूल बस हर्रिटेज स्कूल की बताई जा रही, 
सुबह सवेरे 7 बजे की बसेड़ा पेट्रोल पम्प के पास की घटना ,
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला दबाते हुए सभी बच्चों को उनके घरों को भेज दिया ।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ