-->

शिवसेना के उद्धव ठाकरे अच्छे फोटोग्राफर !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


उद्धव अच्छे फोटोग्राफर हैं.फोटोग्राफर हमेशा कैमरा के पीछे रहता है. लेकिन यह सेल्फी का दौर है. कैमरामैन चाहे तो खुद फ्रेम में आ सकता है.उद्धव के अंदर इसबार फोटोग्राफी नहीं बल्कि सेल्फी की इच्छा जगी. सेल्फी के लिहाज से परफेक्ट फ्रेम का सपना बुना.
मगज़मारी से चुनावी राजनीति में उतरे.कार्टूनिस्ट भाई राज ठाकरे के हश्र से सबक लेने के बजाय डायरेक्ट राजनीति में भाग्य आजमाया.सफल रहे. बेटे आदित्य को विधायक बना खुश हुए.लेकिन यह ख़ुशी पची नहीं.
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज़ पर सेल्फी बनाने वालों के साथ जो होता रहा है. फोटोग्राफर उद्धव के साथ वही हो गया.सिद्धस्थ पवार ने ऐन क्लिक के वक़्त फ्रेम हिला दी.सियासत में यह होते रहता है. शेक फ्रेम से जो तस्वीर बनी वह शिवसैनिकों के सामने है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ