-->

शीतला मेमोरियल कैंसर सेंटर में मुफ्त में होती मरीजों की सेवा

फ्यूचर लाइन टाईम्स  
सेवा भाव के लिए बड़ा कार्य कर रहा  बेना पट्टी में एक एैसा आश्रम है जिसमें कैसर पीड़ित मरीजों की मुफ्त में सेवा कि जाती है ये ट्रस्ट  सिस्टरों की देख रेख में चलता है जिसमें कैसर पीड़ीत मरीजों के साथ साथ  आनाथ बच्चों का भी पालन पोसन किया जाता है जिसमें अनाथ बच्चों की पढाई से लेकर कर उनकी सभी जरूरत का खर्च सिस्टर द्वारा किया जाता है जब कोई कैसर पीड़ित मरीज जीवन के अंतिम चरण में होता है और उसके परिजन उसे शितला मेमोरियल कैंसर सेंटर में लेकर आते हैं तो जब तक ओ जिवीत रहेता है उसकी देखभाल अस्पताल करता हमारे संवाददाता ने रोड को लेकर सिस्टर से बात की तो सिस्टर ने बताया कि रोड खराब होने के कारण मरीज को इम्बोलेंन्स में ले जाने मे मरीज की तकलीफ और बढ जाती है हम भी वहॉ के जन प्रतिनिधि से अपील करते हैं कि रोड की समस्या का समाधान करने की कोशिश करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ