फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद जिलाधिकारी व जीडीए वीसी कंचन वर्मा के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में नही रुक रहे निर्माण कार्य।
अभियान के तहत विजयनगर जोन के प्रताप विहार क्षेत्र के राहुल विहार 2,के ए ब्लॉक,एल ब्लॉक आदि में जीडीए मानकों को ताक पर रखकर बन रही इमारतों की सील कार्रवाई कि गई थी लेकिन बाद में बिल्डरो ने सील तोड़कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया और अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है सवाल उठता है कि जीडीए ने पहले निर्माण पर रोक लगाते हुए बिल्डिंग सील क्यों की, सीलिंग की तो फिर सील तोड़ कर निर्माण किसके आदेश पर किया गया। जबकि प्रदूषण को देखते हुए एन.जी.टी के आदेश भी है कि अभी जिले में कोई निर्माण कार्य न हो लेकिन फिर भी कार्य हो रहे है
बता दें कि आकाश नगर और शाहबेरी में अवैध रूप से बनाये गए अपार्टमेंट के गिरने से जीडीए हरकत में आया था। उसके बाद अवैध निर्माण के खिलाफ भी अभियान छेड़ा, जिसमें सैकड़ों बिल्डिंग को चिन्हित किया गया और तमाम अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इमारतों के निर्माण पर रोक लगाते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई थी।
0 टिप्पणियाँ