-->

सभी ट्रांसपोर्टर करेंगे हड़ताल, जिले में करेंगे चक्का जाम 

ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन दिनांक नवंबर 25,2019 को करेगी चक्का जाम


ट्रांसपोर्टर्स कंकरीट मैटेरियल सप्लायर्स एसोसिएशन मेरठ मंडल के सचिव राकेश नागर ने बताया कि नवम्बर  25,2019 को आल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन की ग्यारह सूत्रीय मांगो के समर्थन में गौतमबुद्ध नगर के सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर रहेंगे एवं जिले में चक्का जाम करेंगे । 
एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी रामानंद कसाना ने बताया कि हमारी 11 मांगे हैं जिनका निस्तारण न होने पर सभी ट्रांसपोर्टर को एकजुट कर जिले में अनिश्चितकालीन चक्का जाम अलग-अलग माध्यम से कराया जाएगा। संगठन की ग्यारह सूत्रीय मांग-1.दिनांक अगस्त 1,2019 को लागू किए गए मोटर व्हीकल एक्ट तत्काल निरस्त करें। 2.आयकर अधिनियम की धारा 448 में अनुमानित आय तीन गुना जो बढ़ाई गई है उसे वापस लिया जाए 3.थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में जो राशि बढ़ाई गई है उसे वापस लिया जाए। 4.डीजल के दाम जीएसटी के दायरे में लाकर कम किए जाएं। 5.बॉर्डर रोड रास्तों में आरटीओ ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस प्रशासन द्वारा जो लगातार परेशानी खड़ी की जा रही है और लूट मचाई जा रही है उसे तत्काल छुटकारा दिलवाया जाए। 6.टोल प्लाजा के प्रत्येक प्रदेश का सालाना टोकन फिक्स किया जाए भारत में हाईवे पर पड़ते 200 किलोमीटर पर वह बड़े शहरों के भार ड्राइवरों के लिए विश्राम गृह व पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
भारत के प्रत्येक प्रदेश एवं जिले में ड्राइविंग सेंटर खोले जाएं जिसमें ट्रेनिंग देकर ड्राइवर को प्रमाण पत्र दिया जाए और उसका लाइसेंस जारी कर दिया जाए। 7.डीजल की गाड़ी की उम्र दस वर्ष निश्चित की गई है उसे 15 वर्ष कर किया जाए या तो दस वर्ष के बाद फ्री कार इंजन बदलकर उसे अगले दस वर्ष तक चलाने की अनुमति दी जाए। 8.गाड़ी लेते समय रोड टैक्स हाईवे पर चलते समय टोल टैक्स और भिन्न भिन्न राज्यों की सीमाओं से गुजरते समय प्रवेश शुल्क जो दिए जाते हैं उसे बंद करके केवल एक टेक्स जो की न्यायोचित हो लिया जाए। 9.ट्रकऑपरेटरों एवं अन्य छोटे मध्यम में बड़े ट्रांसपोर्टरों के संबंध में एक अधिकरण स्थापित किया जाए। 10.ओवरलोड पर सख्ती में तत्काल अंकुश लगाया जाना चाहिए।
11.सरकार ने जो बाहर बढ़ाया है उसके साथ ट्रक की हाइट बढ़ा कर 14 फीट की जाए अन्यथा पुरानी पासिंग ही मानने की जाए।
उपरोक्त सभी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 25 को सारे भारतवर्ष के ट्रांसपोर्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और एसोसिएशन के मेरठ मंडल अध्यक्ष रामानंद कसाना मेरठ मंडल सचिव राकेश नागर अपने विचार व्यक्त किए हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ