-->

रूद्रा बुल्डवैल पर किसानो के आठ साल पहले फ़्लैट के नाम पर 20 लाख की ठगी !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


भारतीय किसान यूनियन भानु ने बिल्डर पर आरोप लगाया है कि सैक्टर 63 मे रूद्रा बुल्डवैल पर किसानो के आठ साल पहले फ़्लैट के नाम पर 20 लाख की ठगी के विरोध मे धरना दिया । 
 


बिल्डरों के द्वारा फ्लैट खरीदार को को लूटा जा रहा है तीन वर्ष के बाद भी फ्लैट खरीदार को पजेशन नहीं मिल पाया, भाकियू भानु के हापुड़ के किसान अमित धनपुरा से 2011 मे फ़्लैट के नाम पर 20 लाख रूपये ले लिये गये और तीन साल मे फ़्लैट का पजेशन देने का वादा किया था लेकिन 8 साल से किसान को आज तक ना फ़्लैट ना पैसे मिले । किसान से चक्कर पर चक्कर पर लगवाये जा रहे है इसलिये किसानो ने मजबूर होकर आज धरना दिया और कम्पनी के मैनेजर को चौकी इंचार्ज की मौजूदगी मे ज्ञापन दिया जिसमे कम्पनी को सात दिन का समय दिया अगर सात दिन के अन्दर या तो हमारी समस्या का हल कर दे नही तो भाकियू भानु को मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा । 
धरने मे मौजूद राष्टीय महासचिव चौ बेगराज गुर्जर , बीसी प्रधान, पवन हूण, लाटसहाब लोहिया, अमित धनपुरा, जितेन्द्र नागर , सत्येन्द्र तिगरी, रूपराम बीरसिंहपुर,विकास तिगरी,  राधेलाल, महेन्द्र त्यागी, सर्वेश त्यागी व रवीश तिगरी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ