-->

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चाइल्डलाइन के पर्चे बांटे

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


1098 चाइल्ड लाइन के बारे में जागरूक करने के लिए रेल में पर्चे बांटे गये व चाइल्डलाइन दोस्ती कार्यक्रम के चौथे दिन पुलिस एवं स्टेशन मास्टर को दोस्त बनाया गया



चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ की टीम ने अधिकारियों के सुरक्षा बेंड बांधकर बच्चों की सुरक्षा हेतु  हस्ताक्षर संकल्प कराया। चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम  के चौथे दिन सदर कोतवाली SHO सुरेंद्र नाथ एंव SI कांस्टेबल, रेलवे स्टेशन पर GRP प्रभारी, CRP प्रभारी  समस्त स्टाफ, एंव स्टेशन मास्टर, को चाइल्डलाइन 1098 प्रतापगढ़ का दोस्त बनाया गया। और लोगों ने संकल्प हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर करके बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए संकल्प लिया। सभी अधिकारियों के मोबाइल पर दोस्ती का स्टीकर  लगाकर चाइल्डलाइन 1098 के कार्य के विषय में संदेश दिया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चाइल्डलाइन का पर्चा बांट कर  बच्चों की सहायता के लिए 1098 डायल कर उनकी मदद करने की बात कही गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ