-->

पुत्री से निकाह से मना किया तो कर डाली चौकीदार की हत्या !

फ्यूचर लाइन टाईम्स


24 घण्टे में किया चौकीदार की हत्या का खुलासा, हत्या करने की वजह- पुत्री से निकाह से मना किया तो कर डाली चौकीदार की हत्या।


मुजफ्फरनगर के चरथावल में हत्या में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल,बिना नम्बर की सफेद रंग की अपाची,मोबाइल,मृतक का मोबाइल बरामद की है ।दो दिन पूर्व चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम दधेड़ू-कछौली मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को गोली मारकर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था ।दिनदहाड़े हुई चौकीदार की हत्या से पुलिस विभाग में  हड़कंप मच गयाथा । हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था मृतक के पुत्र गुलफान ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उक्त हत्याकांड के खुलासे के लिए चरथावल पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। सीओ सदर कुलदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में चरथावल थानाध्यक्ष  सूबे सिंह व दधेडु चौकी इंचार्ज राजकुमार,एसआई हरिराज सिंह,सिपाही राहुल त्यागी, विकास शर्मा,रघुराज आदि ने 24 घंटे के अंदर ही उपरोक्त घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे अनस पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला लद्धावाला थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की सफेद अपाची मोटरसाइकिल,आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस 32 बोर,घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल तथा मृतक चौकीदार का मोबाईल बरामद किया है आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मैं मृतक के  साले का सगा लड़का हूं और मैं उसकी लड़की अफसा से निकाह करना चाहता था जिसके लिए इरफान सहमत नहीं था मेरे ओर अफसा के निकाह में बाधा बना हुआ था इसलिए मैंने इरफान की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ