-->

पुलिस ने जिला मुजफ्फरनगर में चलाया चैकिंग अभियान।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या मंदिर के आदेश आने के उपरांत मुजफ्फरनगर पुलिस अत्यंत सक्रिय दिखाई दे रही हैं जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश अनुसार कोतवाली शहर क्षेत्र के रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी किया। खामपुर रोड पर भट्टे के पास संजय कुमार त्यागी रोहाना चौकी प्रभारी ने गाड़ी के कागज चैक किए हेलमेट के बिना सीट बेल्ट के आने जाने वाले के चेकिंग मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठने पर भी चेतावनी देकर कहा कि आगे से ऐसा होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहाना कस्बे में आने जाने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग की रोहाना क्षेत्र के व्यापारियों में दौड़ी खुशी की लहर रोहाना क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने संजय कुमार त्यगी बहुत ही सराहना की कहा कि संजय कुमार त्यागी रोहना चौकी प्रभारी जब से चार्ज संभाला तब से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई।


क्षेत्र में सभी प्रकार की शांति है रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी हर दिन चेकिंग अभियान जारी रखते हैं किसी भी प्रकार की सुगंधित खबर का पता लगते ही खुद एक्शन लेते हैं। रोहाना क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि जिले में जबसे एसएसपी अभिषेक यादव आये तब से काफी क्राइम कम है और जब से रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने चार्ज लिया है तब से क्षेत्र में हर प्रकार की शांति है रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी हर दिन 2 घंटे पैदल गस्त करते हैं रोहाना कस्बे में जिससे क्षेत्र के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ी है कि रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी लगन शील मेहनत से आए दिन चर्चा में रहते हैं। आज तक रोहाना चौकी में जितने भी प्रभारी आए हुए है किसी ने भी रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी की तरह कार्य नहीं किया। क्षेत्र में रोहाना चौकी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हमें रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी जैसे एक मेहनती ईमानदार अफसर की जरूरत थी और वह हमें मिल गए हम मुजफ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव का दिल से धन्यवाद करते हैं कि हमारे मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव एक ईमानदार छवि वे अपनी मेहनत लगन शील 24 घंटे क्षेत्र में कार्य करने वाले एक पहले ऐसे अफसर है जिन्होंने मुजफ्फरनगर का नाम इतिहास में रोशन किया है जिले के समस्त व्यापारी दिल से धन्यवाद करते हैं। रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी रोहाना क्षेत्र के लोगों की एक धड़कन बन चुके हैं रोहाना क्षेत्र के लोगों का कहना है आए दिन चेकिंग अभियान सुगंधित व्यक्ति की तलाशी रोहाना मलीरा तक के ढाबों की चेकिंग हर रोज करते हैं रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी के साथ क्षेत्र के समस्त व्यापारी व सभी ग्रामवासी साथ है और सभी पुलिस का सहयोग करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ