-->

पुलिस मुठभेड़, दो घायल बदमाश गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाईक, तीन मोबाईल,अवैध असलहा व वादी से वसूले गए पैसे डमी पैसे ऊपर- नीचे नोट बीच में कागज के टुकड़े बरामद


दिनाँक नवम्बर 18,2019 को समय करीब 11:30 बजे थाना मोदीनगर पुलिस को वादी सूरजपाल पुत्र बालजीत निवासी बी 19 देव बिहार सीकरी कला मोदीनगर , गाजियाबाद ने सूचना दी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे 07 लाख रुपये की माँग की जा रही है और न देने पर उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है उसको पैसे लेकर काजमपुर  मोड़ पर बुलाया है उक्त सूचना पर थाना मोदीनगर पुलिस  दिनाँक नवम्बर 20,19 को समय करीब 01:15 बजे काजमपुर मोड़ पर   वादी के साथ मय पैसों डमी पैसे ऊपर- नीचे नोट बीच में कागज के टुकड़े के पहुँचे और छुप गये तभी दो बाईक सवार अभियुक्त आते दिखायी दिए जिन्होंने वादी से पैसे लिये और काजमपुर मोड़ से मुरादनगर की तरफ भागे आगे पुलिस से घिरा देख बॉर्डर से वापस काजमपुर मोड़ की तरफ भागे जिनकी घेराबंदी की गई  तो बदमाशों द्वारा  जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया जवाबी फायरिंग में बदमाश रवि शर्मा पुत्र शिवानंद शर्मा निवासी कृष्णा कुंज गली नंबर 11 तिबारा रोड मोदीनगर, गाजियाबाद। मूल पता ग्राम अमराला थाना भोजपुर गाजियाबाद।  आकाश पुत्र शशि कुमार निवासी ग्राम आसना थाना मडराक जनपद अलीगढ़ पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जिनको गिरफ्तार करईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है । गिरफ्तार बदमाशो के थाना मोदीनगर पर मुकदमा दर्ज हैं । गिरफ्तार बदमाशो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ