-->

प्रतापगढ़ में लेखपाल का बेटा निकला शराब तस्कर !

प्रतापगढ़ में लेखपाल का बेटा निकला शराब तस्कर, साथियों संग कर रहा था अवैध शराब का व्यापार,


फ्यूचर लाइन टाईम्स 


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शहर के बीचोबीच लेखपाल का बेटा शराब की तस्करी कर रहा था। वह अपने साथियों से जिले और जिले के बाहर तक इस अवैध कारोबार का जाल फैला रखा था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर अतुल शर्मा व क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को समय करीब 3 बजे भोर में थाना कोतवाली नगर के भूपियामऊ चैराहे पर पुल के नीचे खड़े एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई ।


गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू उर्फ जागर सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक में लदी हुई बिना रैपर की अवैध शराब, मैं पंजाब से रोहित सिंह निवासी सकरदहा के कहने पर ला रहा हूं, जो कि मेरे साथ मौजूद देवराज सरोज उर्फ पिन्टू द्वारा बताये गये स्थान मीरा भवन के पास ले जाना है। अभियुक्त देवराज उर्फ पिन्टू ने बताया कि मैं संदीप पुत्र लल्लन के कहने पर यहां आया हूं। मुझे इस ड्राइवर रिंकू उर्फ जागर सिंह के नम्बर देकर बताया गया था कि इससे बात करके भूपियामऊ पुल के नीचे से ट्रक से शराब गंगेश, विकास, रवीन्द्र उर्फ जानी सिंह व संदीप (उपरोक्त) के यहां उतारना है, वहीं से ये लोग अपने हिसाब से रैपर लगाकर बेचेंगे  बेल्हा,प्रतापगढ़ में बिकने वाली देशी शराब जैसे परी, बसन्ती, महुआ, संतरा आदि के रैपर लगा दिये जाते हैं और स्थानीय बाजार में बेच दिया करते थे बंद पड़ी राईसमील का स्वामी नगर क्षेत्र का मारवाड़ी सेठ है और वो अपने साथी भाजपा नेता गिरधारी सिंह को उस बन्द पड़ी मील का कस्टोडियन बना रखा था। भाजपा नेता गिरधारी सिंह कभी कभार उसकी दशा देखने चले जाते थे। एक दिन जब गिरधारी सिंह उक्त बन्द मील पर पहुँचे तो देखा कि मील के प्रमुख द्वार का ताला टूटा था, अंदर चहल पहल देख वह भौचक्के रह गए। पुलिस को सूचना दिया तो लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई। सवाल ये कि आखिर ये सब कार्य बिना आबकारी विभाग और पुलिस के संरक्षण के फलफूल नहीं सकते। अभी तक कुंडा क्षेत्र ही अवैध शराब के लिए बदनाम था। अब कोतावली नगर का भुपियामऊ क्षेत्र बाहरी अवैध शराब का केंद्र विंदु बनता जा रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ