फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने जीएस अस्पताल का किया शुभारंभ । नगर कोतवाली के मादूपुर में ठाकुर गोपाल सिंह की स्मृति में बनी है हॉस्पिटल । हॉस्पिटल के निदेश डॉ. विशाल सिंह के पिता हैं ठाकुर गोपाल सिंह ने रखी थी अस्पताल की आधार शिला रखी हुई थी रमा शंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, प्रबन्ध निदेशक अभिनव सिंह मोहित निदेशक डॉ. विशाल सिंह ने सामूहिक रूप से अतिथियों को अभिनन्दन किया । उद्घाटन के शुभ अवसर पर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ,विधायक विनोद सरोज, भाजपा नेता दिनेश शर्मा ,अनिल सिंह लाल साहब, सपा नेता संजय पाण्डेय,प्रमुख सन्तोष सिंह , हितेश सिंह पंकज , मुक्कू ओझा ,राम व अचल वर्मा मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ