-->

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के बारे मे जानकारी विस्तार रूप से उपलब्ध कराई गई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गौतम बुद्ध नगर  डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर श्रमिकों के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया शिविर आयोजित शिविर में श्रमिकों को पंजीकरण कराने की सुविधा कराई गई उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया गया जागरूक


जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश एवं उप श्रमायुक्त के आदेशानुसार दिनांक 12/11/2019 को ग्रेटर नोयडा सेक्टर 1 में  निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों का बीओसीडब्लू में कैम्प लगाकर पंजियन कराया गया तथा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के बारे मे जानकारी विस्तार परक रूप से उपलब्ध कराई गई। पंजियन कैम्प में  श्रमिकों का पंजियन भी कराया गया है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का आसानी के साथ लाभ उपलब्ध हो सके। सीएससी के माध्यम से आयोजित कैम्प मे वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा० संजय कुमार लाल एवं बाबू नरेश , सीएससी के गजपति झा मौजुद रहे। पंजियन कैम्प सुबह 10.30 बजे से शुरु हुआ। वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय कुमार लाल के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में ऐसे शिविर जनपद में अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का सरलता के साथ लाभ उपलब्ध कराया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ