फ्यूचर लाइन टाईम्स
दनकौर : दिनांक 7 नवम्बर दिन बृहस्पतिवार को किसान एकता संघ की महापंचायत अच्छेजा बुजुर्ग के सेक्टर 18 में हुई जिसकी अध्यक्षता धर्मपाल दरोगा जी व संचालन प्रमोद शर्मा व जतन प्रधान ने किया यमुना प्राधिकरण की तानाशाही नीतियों से प्रभावित किसान एकता संघ के बैनर तले हजारों किसानों ने महापंचायत में शामिल हुए महापंचायत में प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार यमुना प्राधिकरण की तरफ से तहसीलदार एसडी पवार व दनकौर कोतवाल अखिलेश प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की शासन और प्राधिकरण के अधिकारी की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वार्ता विफल रही पिछले 7 दिन से 64 पॉइंट 7% अतिरिक्त मुआवजा व 10% विकसित भूखंड व क्षेत्र के युवाओं की रोजगार की मांग को लेकर चल रहा धरना आगे भी जारी रहेगा और प्राधिकरण के निर्माण कार्यों को किसान किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा किसान डटे रहेंगे इस मौके पर राजेंद्र प्रधान, चौधरी बाली सिंह, सोरन प्रधान,रमेश कसाना,देशराज नागर,प्रताप नागर,पप्पू प्रधान,बाल किशन,बृजेश भाटी,प्रमोद शर्मा ,राज सिंह प्रधान,वचन प्रधान,धर्मपाल प्रधान, वंदना चौधरी,मोहन पाल बी डी सी, सतीश कनारसी,जितेंद्र प्रधान रफीक कुरैशी,हरेंद्र नागर,आजाद अधाना, देवेंद्र प्रधान,तेजा गुर्जर अखिलेश प्रधान,सुमित तोमर,दीपक नागर,डॉ अजय शर्मा,याद मोहम्मद सोनू रीलका,पवन प्रधान,विजेंद्र सिंह सरजीत प्रधान,कृष्ण बैंसला,बिजेद्र सिंह ब्रिजेश नवादा,अमित अवाना डॉक्टर जाफर खान,अमित नागर अरविंद सेक्रेटरी,बिजजन नागर ओमवीर समसपुर,जयप्रकाश नागर, इरशाद उल्लाह,शब्बीर प्रधान सुखबीर सिंह ,मेहरचंद,मा इन्द्रपाल सहित किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ