-->

फ्यूचर लाइन टाइम्स मैं श्याम 9 बजे की बड़ी ख़बरें...

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में कल दो अहम सुनवाई, सोमवार सुबह 10.30 पर सुनवाई, जस्टिस रमना की अध्यक्षता में सुनवाई, 3 जजों की बेंच में महाराष्ट्र मामले की सुनवाई, 12 बजे जस्टिस रमना की अध्यक्षता में सुनवाई, जम्मू-कश्मीर में जारी पाबंदियों पर सुनवाई।


➡लखनऊ- निष्कासित कांग्रेसी कल करेंगी प्रेस कांफ्रेंस, शाम 4 बजे प्रेस क्लब में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, प्रियंका से बगावत के बाद निकाले गए हैं, 10 सीनियर कांग्रेसी 6 साल के लिए निष्कासित, सिराज मेंहदी की अध्यक्षता में होगी प्रेस कांफ्रेंस।


➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस से जुड़ी बहुत बड़ी खबर, कांग्रेस के 10 सीनियर लीडर बर्खास्त, प्रियंका के खिलाफ मीटिंग का खामियाजा, रामकृष्ण द्विवेदी समेत 10 नेता बर्खास्त, भारत समाचार ने बैठक का खुलासा किया था
खूफिया बैठक का खुलासा किया था, प्रियंका के खिलाफ पूर्व सांसद के घर हुई थी मीटिंग, पूर्व सांसद संतोष सिंह के घर हुई थी मीटिंग, मार्गदर्शक मंडल में भेजे जाने से खफा थे।


➡इटावा- वन मंत्री दारा सिंह चौहान का बयान, सफारी पार्क बनाने की पहल के लिए धन्यवाद, मुलायम सिंह,अखिलेश यादव को सफारी पार्क का निर्माण करने के लिए बधाई, अच्छे कामों की सराहना होनी चाहिए, पहले इटावा डाकुओं के नाम से जाना जाता था, अब सफारी पार्क के नाम से जाना जाएगा, दारा सिंह चौहान,रामशंकर कठेरिया पहुंचे थे।


➡नोएडा- SSP  ने 71 बदमाशों पर रखा 25 हज़ार का इनाम, अपराधियों की सूचना देने पर 25 हज़ार का इनाम मिलेगा, 71 बदमाशों की सूची कप्तान ने की सार्वजनिक, अपराधी हत्या,लूट, डकैती, रेप मामले में फरार, एसएसपी की अपराधियों को पकड़ने की बड़ी पहल।


➡गोरखपुर- 11 लाख की लूट,हत्या के मामले में खुलासा, पेट्रोल पंप के मैनेजर की हुई थी हत्या, रुपए लूट के बाद बदमाशों ने की थी हत्या, बेलीपार क्षेत्र के मेहरौली में हुई थी लूट, बेलीपार पुलिस और क्राइम ने किया खुलासा, 20 हजार कैश के साथ 2 अभियुक्त अरेस्ट, 1 पिस्टल, कई कारतूस, बाइक किया बरामद, 1 अभियुक्त 11 लाख रुपये लेकर अभी भी फरार, पुलिस की कई टीम कर रही है छापेमारी।


➡गोरखपुर- सीएम योगी ने दी मदद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात, पेट्रोल पंप मैनेजर के परिजनों से मिले योगी, बेलीपार में गोली मारकर हत्या की गई थी, सीएम राहत कोष से 5 लाख की मदद दी, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी-सीएम।


➡बलिया- महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर बोले केशव मौर्य, 'बहुमत साबित करने पर बोले केशव मौर्य, हम जरूर बहुमत साबित करेंगे, शिवसेना ने विश्वासघात,धोखा, दगाबाज़ी की, जनता के विश्वास को धोखा दिया है, समान नागरिक का बिल प्रस्ताव में है।'


➡फतेहपुर- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, 30 हजार रुपये में कराई थी पति की हत्या, मृतक की पत्नी,प्रेमी समेत अन्य गिरफ्तार, हत्या कर गन्ने के खेत में फेका था शव, बिंदकी कोतवाली के सेलावन गांव का मामला।


➡बागपत- यूपी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग का बयान, डॉक्टरों की कमी को लेकर दिया बयान, सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों की कमी, 1 साल के अंदर डॉक्टरों की कमी होगी दूर, हमारी सरकार को आये हुए ढाई साल, पहले 8 हजार डॉक्टर थे,अब 16 हजार डॉक्टर हैं, खेकड़ा पहुंचे थे यूपी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग।


➡ग्रेटर नोएडा- सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी की हत्या से हड़कंप, गार्ड की पत्नी की गला दबाकर की गई हत्या, घर में सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी का शव मिला, ड्यूटी से लौटने के बाद हत्या की हुई जानकारी, बादलपुर के धूम मानिकपुर गांव की घटना।


➡चंदौली- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, "संजय राउत के ट्वीट पर किया पलटवार, शिवसेना का घमंड चकनाचूर हो गया, इसलिए वो अपनी खीझ निकाल रहे हैं , BHU में मुस्लिम प्रोफेसर का विरोध गलत, समाज के एकता और अखंडता के लिए खतरा।"


➡मथुरा- स्वच्छ भारत मिशन के जालसाज गिरफ्तार, 4 बैंक कर्मियों समेत 6 लोग गिरफ्तार, जितेंद्र सिंह शाखा प्रबंधक,अकाउंटेंट नवीन, क्लर्क कपिल,फील्ड ऑफिसर मनीष बैंककर्मी, 2 लाख 50 हज़ार रुपये भी हुए बरामद, रिश्तेदारों के खाते में किया था ट्रांसफर, बल्देव थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।


➡बाराबंकी- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में 2 लोगों की हालत गंभीर, वक्फ की जमीन को लेकर हुई मारपीट, जमीन में 3 साल से है कोर्ट का स्टे, दोनों तरफ से 1 दर्जन लोग घायल, जहांगीराबाद के केसरूवा गांव की घटना।


➡सीतापुर- गन्ना भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, दो ट्रैक्टर ओवरटेकिंग के चलते दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौके पर मौत से हड़कंप, रामकोट के बीहट गौर फत्तेपुर गांव की घटना।


➡बागपत- चलती कार में अचानक लगी आग, 2 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान, खेकड़ा के सुभानपुर रोड पर हुआ हादसा।


➡ग्रेटर नोएड़ा- पशुओं के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, अवशेष मिलने पर ग्रामीणों ने जताया रोष, पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लिया, दादरी क्षेत्र के मायचा गांव का मामला।


➡इटावा- सपा संरक्षक मुलायम सिंह इटावा में, एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम के बाद लखनऊ के लिए रवाना।


➡अलीगढ़- नशे की हालत में व्यक्ति टॉवर पर चढ़ा, सूचना के बाद पहुंची पुलिस उतारने में जुटी, कई घंटों से टॉवर पर चढ़ा है व्यक्ति, क्वार्सी थाना क्षेत्र के पैंठ स्थल का मामला।
➡. हापुड़: हापुड़ जिले के उदयरामपुर नगला गांव में विवाह समारोह में हुई हर्ष फायरिंग,  के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व चार बराती हुए घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाया                


➡.  ग्रेटर नोएडा-सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी की गला दबाकर हत्या से सनसनी,घर के कमरे में मिला महिला का शव,ड्यूटी से लौटने के बाद पति को हत्या की हुई जानकारी,किराये के मकान पर रहती थी मृतका,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,मामले की जांच पड़ताल में जुटी,बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव की घटना।          


➡. ग्रेटर नोएडा जारचा थाना क्षेत्र के चोना गांव में राशन की दुकान पर राशन को लेकर हुए विवाद मे गांव के कुछ लोग ने राशन डीलर के साथ की मारपीट, बचाव में पहुची लडकी से  अभ्रदता की,जारचा कोतवाली क्षैत्र के चोना गांव का मामला मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो को लिया हिरासत मे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ