फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुुद्ध नगर
देखते रहिए हर छोटी-बड़ी खबर मनोज तोमर के साथ ब्यूरो चीफ गौतम बुुद्ध नगर
➡दिल्ली- कल देश के अगले चीफ जस्टिस एसए बोबडे शपथ लेंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें शपथ दिलाएंगे, राष्ट्रपति भवन में कल सुबह शपथ ग्रहण समारोह।
➡लखनऊ- यूपी में कल बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, यूपी के 45 हजार कर्मचारी कल हड़ताल पर, बिजली कर्मियों ने दो दिन की हड़ताल का एलान, 26 अरब के पीएफ घोटाले पर हड़ताल, सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं कर्मचारी, डूबे हुए 26 अरब की गांरटी चाहती है यूनियन, सरकार ने कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया, हड़ताल से व्यवस्था प्रभावित होने का अंदेशा, पीएफ घोटाले को लेकर यूनियन के तेवर।
➡लखनऊ- बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्ती, हड़ताल को लेकर शासन हुआ सख्त, सभी पॉवर स्टेशन की सुरक्षा के निर्देश, तोड़फोड़ की तो एफआईआर होगा-अवस्थी, हड़ताल के लिए उकसाया तो केस होगा-अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के निर्देश, सभी जिलों के डीएम,एसपी को भेजा अलर्ट, बिजली कर्मियों की हड़ताल से निपटेगी सरकार।
➡उन्नाव- कमिश्नर,एडीजी ने की मीटिंग, डीएम और एसपी के साथ की बैठक, बढ़ा हुआ मुआवजा दिया गया है-कमिश्नर, पूर्व में तीन चक्रों में किसानों से बातचीत हुई, किसानों से सीधे बातकर निकाला जाए हल-कमिश्नर, निजी स्वार्थ के लिए किसानों को उकसा रहे हैं-कमिश्नर, प्रत्येक कार्य कानून विधिक संवत हो-कमिश्नर, 2039 किसानों में से 1925 ने मुआवजा लिया, 134 किसानों में मुआवजा नहीं लिया है-कमिश्नर, आपसी विवाद के चलते मुआवजा लंबित-कमिश्नर, अराजकता फैला रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा, यूपीएसआईडीसी की जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा, किसान नही बाहरी लोगों का कब्जा है-कमिश्नर, किसानों से बातकर विवाद सुलझाया जाए-कमिश्नर, कमिश्नर और एडीजी ज़ोन वापस लौटे।
➡अमेठी- 6वीं की छात्रा के गायब होने का मामला, बीएसए ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, विद्यालय की वार्डन को नोटिस जारी किया, संतोषजनक जवाब न मिलने पर चेतावनी, संविदा समाप्त करने की चेतावनी दी, मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित, BSA, SDM और CO स्कूल जांच करने पहुंचे, अमेठी के.जी.आ.बा.वि शुक्ल बाज़ार का मामला।
➡गाजियाबाद- ज्वैलर्स से 4 लाख की लूट का मामला, दुकान में घुसकर फायरिंग कर की लूटपाट, विरोध करने पर गर्भवती पत्नी को पीटा, पिटाई से ज्वैलर्स की पत्नी का हुआ गर्भपात, 10 हजार कैश और 4 लाख कैश लेकर फरार, हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश हुए थे फरार, पुलिस मामले को 24 घंटे से दबाए बैठी थी, एसपी देहात ने खुद लिया मामले का संज्ञान, लोनी कोतवाली,डीएलएफ चौकी का मामला।
➡गाजियाबाद- पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल, सार्वजनिक सूचना पट्ट पर लगाए जाएंगे, कूड़ा जलाने,प्रदूषण फैलाने वालों के नाम लगाएंगे, डीएम ने सार्वजनिक किए 5 शतुओं के नाम, पर्यावरण के शत्रु में नाम किए जाएंगे दर्ज, पर्यावरण के शत्रु के सार्वजनिक होंगे नाम।
➡मुजफ्फरनगर- 4 दिन में 5 हत्याओं से हड़कम्प, लूट के बाद कैंटर मालिक की हत्या से सनसनी मामला, लूट के बाद गला घोंटकर की गई ड्राइवर की हत्या, डॉग स्क्वायर टीम,पुलिस मामले की जांच में जुटी, हत्याकर कैंटर में टमाटर की कैरेटो से छुपाया शव, खतौली थाना क्षेत्र के मंडी पुलिस चौकी का मामला।
➡गोरखपुर- खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक, सीएम योगी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, पुलिस प्रशासन,जनप्रतिनिधियों की बैठक, कमिश्नर,ADG जोन, ADG रेंज,DM, SSP मौजूद, बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद, गोरखनाथ मंदिर के तिलक कक्ष में बैठक।
➡नोएडा- एक्सीडेंट में मरने वालों को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस ट्रैफिक विभाग,परिवहन विभाग ने दी श्रद्धांजलि, नोएडा में 1 साल में एक्सीडेंट से हुई है 480 मौतें, लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में किया जागरूक, मोमबत्ती जला कर दी गई श्रद्धांजलि, एक्सीडेंट से होने वाले परिवारिक नुकसान पर चर्चा, GIP माल पर ट्रैफिक पुलिस,परिवहन विभाग का कार्यक्रम।
➡बुलंदशहर- आज बुलंदशहर डीएम की शानदार कार्रवाई, डीएम रविंद्र कुमार ने दिखाई तत्परता, भ्रमण के दौरान 2 स्थानों पर आग लगी दिखी, आहार रोड पर 2 स्थानों पर आग लगी दिखी, डीएम ने गाड़ी रुकवा कर बुझवाई आग, डीएफओ को फोन कर सख्त निर्देश दिए, टीम बनाकर क्षेत्र में नियमित गश्त करें, शाम के समय रेंजर्स,फायर वाचर्स गश्त करें, अनूपशहर तहसील के आहार क्षेत्र भ्रमण पर थे।
➡कुशीनगर- बाल विकास पुष्टाहार के डीपीओ की दबंगई, पिछले सात सालों से जमे हैं कुशीनगर में, 3 साल में शासनादेशानुसार होता है स्थानांतरण, 28 जून 2019 को अमेठी हो चुका है ट्रांसफर, विभाग में कर्मचारियों की कमी बता रहे डीपीओ।
➡बागपत- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर पहुंचे बागपत, मंत्री ने निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन, विश्व प्रसिद्ध त्रिलोक धाम बड़ागांव में उद्घाटन, 5.37 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण , साउंड और लाइट शो का भी किया शुभारंभ, खेकड़ा के बड़ागांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
➡बलरामपुर- बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, एक महिला समेत 3 लोगों की मौत, 2 महिलाओं समेत 7 की हालत गम्भीर, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, महाराजगंज तराई से लौट रहे थे बाराती , देहात के कुआनो जंगल के पास हादसा।
➡कुशीनगर- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कसया सीएचसी में 3 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, बिहार से राजस्थान जा रही थी बस, कसया क्षेत्र के टोल प्लाजा की घटना।
➡लखीमपुर- असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दी गई तहरीर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में दी तहरीर, अयोध्या मामले पर टिप्पणी करने का आरोप, गोला कोतवाली में दी गई तहरीर।
➡सुल्तानपुर- विधवा महिला को पीटने के मामले में कार्रवाई, पीड़ित की तहरीर पर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, मामूली विवाद में महिला को जमकर पीटा था, कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की घटना।
➡कौशाम्बी- बाइक पर लिफ्ट लेना व्यापारी को मंहगा पड़ा, व्यापारी से 1 लाख 77 हजार रुपए लूटकर फरार, बाइक सवार बदमाश रुपए लेकर हुए फरार, जीवनगंज स्थित ईट भट्ठे के पास की घटना।
➡मेरठ- घर में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, रसोई में चाय बनाते वक्त घर में लगी आग, क्षेत्रवासियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, मेडिकल के शास्त्री नगर एल ब्लॉक की घटना।
➡बिजनौर- अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, बाइक सवार युवक ने मौके पर तोड़ा दम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, थाना हीमपुरदीपा के रोनिया इलाके का मामला।
➡कानपुर- पायनियर पॉली क्लीनिक में लगी आग, फूलबाग LIC बिल्डिंग के सामने लगी आग, दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, फीलखाना थाना के फूलबाग की घटना।
➡जौनपुर- मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत, हादसे में मां की घटनास्थल पर मौत, उपचार के दौरान बेटे ने भी तोड़ा दम, शाहगंज क्षेत्र के छबवा गांव का मामला।
0 टिप्पणियाँ