फ्यूचर लाइन टाईम्स
➡दिल्ली- लोकसभा में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी, J&K में पत्थरबाजी की घटना पर जानकारी दी, 5 अगस्त से लेकर 15 नवंबर तक की जानकारी, घाटी में 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया, पत्थरबाजी की 190 घटनाओं में अरेस्ट किया, 361 लोगों को पथराव करने के लिए गिरफ्तार किया, कानून-व्यवस्था तोड़ने के मामले में भी गिरफ्तारी
➡दिल्ली- आगरा का नाम बदलने के विचार पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बड़ा बयान - नाम बदलने का काम बच्चों के जैसा, नया शहर बसाए या उसका नाम रखिए, आगरा को सिकंदर लोदी ने बनाया था, अकबर बादशाह ने लाल क़िला बनाया, फ़तेहपुर सीकरी का क़िला बना ये इतिहास है।
➡दिल्ली- इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया लोकसभा में बोले- लोकसभा में यमुना पर पुल बनाने का मामला उठाया, यमुना पुल के लिए 49 करोड़ आवंटित हुआ था, लेकिन बाद में 5 और पिलर प्रस्तावित किया, लेकिन अभी तक 5 पिलर नहीं बने,निर्माण अधूरा है, इसलिए कानपुर और जालौन का संबंध टूटा हुआ है।
➡दिल्ली- PDP सांसद ने अमित शाह को खत लिखा, कश्मीर में नेताओं की रिहाई को लेकर पत्र, राज्यसभा सांसद मीर फयाज ने पत्र लिखा, सांसद ने नेताओं की तुरंत रिहाई की मांग की, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी रिहाई की मांग की।
➡दिल्ली- बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह लोकसभा में बोले, बाढ़ से कई स्कूल और मकान गिर- वीरेंद्र सिंह, यमुना के कटान से गांव को काफी नुकसान-सांसद, केंद्र से कटान पर काम करने का आवाहन किया, सांसद बलिया में नुकसान का मामला उठाया।
➡दिल्ली- जम्मू कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के ठिकानों पर छापेमारी, जम्मू, नोएडा,चंडीगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, कुलदीप खजुरिया की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा।
➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सेना ने IED ब्लास्ट की साजिश को नाकाम किया, आतंकियों की IED ब्लास्ट की साजिश नाकाम की, पुंछ के सूरनकोट जंगल में आतंकियों के अड्डे का खुलासा, सूरनकोट जंगल 7 IED बम और वायरलेस सेट बरामद, जंगल मे सेना का सर्च ऑपरेशन जारी।
➡लखनऊ- 10 प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किए, 10 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर, सोनभद्र के उम्भा गांव को लेकर प्रस्ताव पास, पात्रता रखने वाले लोगों को लेकर प्रस्ताव पास, जन आरोग्य योजना में शामिल करने का प्रस्ताव पास, 37 परिवारों को योजना में शामिल किया गया, 24 हजार की BPL के लिए लिमिट खत्म-सिद्धार्थनाथ, इलाज के लिए अब उस लिमिट को भी खत्म किया, जन आरोग्य योजना के लिए सरकार सर्वे करा रही, 1.68 परिवारों को भी सर्वे कराकर शामिल करेंगे, कुछ और अस्पतालों को भी इसमें शामिल किया है, मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों को लेकर प्रस्ताव पास, संविदा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि का प्रस्ताव पास, उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रोत्साहन प्रस्ताव भी पास, सुधार नीति के संबंध में प्रोत्साहन प्रस्ताव भी पास, 2017 की नीति में संशोधन किया जाएगा-सिद्धार्थनाथ, 16 लक्जरी कारें खरीदने का प्रस्ताव भी पास, राज्य संपत्ति विभाग खरीदेगा 16 लक्जरी कारें, 15 फार्च्यूनर,1 इन्नोवा क्रिस्टा कार खरीदी जाएगी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर प्रस्ताव पास, बैंकों से वित्त पोषण हेतु अनुमोदन का प्रस्ताव पास, राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा को लेकर प्रस्ताव पास, केंद्रीय पुस्तकालय के भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव, कॉलेज में पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव पास।
➡लखनऊ- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, होमगार्ड दफ्तर में आग की जांच होगी, सीएम योगी ने आग की जांच के आदेश दिए, फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के निर्देश दिए, नोएडा में होमगार्ड दफ्तर में लगी थी आग, डीएम और एसएसपी को भी दिए आदेश, दोषियों की शाम तक करें गिरफ्तारी- सीएम, प्रमुख सचिव, DG होमगार्ड से रिपोर्ट तलब, शाम तक मामले की रिपोर्ट मांगी गई।
➡लखनऊ- मोहन मेकिंग रोड पर अवैध निर्माण, अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी, बिल्डिंग में तेजी से डाली जा रही स्लेप, मुमताज कॉलेज के पास अवैध निर्माण, अवैध रूप से बनाया जा रहा कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग में बेसमेंट भी बनाया गया, LDA अभियंताओं को निर्माण की जानकारी, अभियंताओं की मिलीभगत से अवैध निर्माण, इलाके में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, एलडीए के अभियंता का संरक्षण प्राप्त।
➡लखनऊ- कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला, मामले में सामने आया कर्नाटक कनेक्शन, कर्नाटक का रेलवे कर्मी निकला मददगार, मोहम्मद जफर आरोपियों का मददगार, मो. जाफर सादिक गिरफ्तार किया गया, कर्नाटक के हुबली से सादिक गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, हत्यारोपियों को नेपाल में दिलाई थी शरण, नेपाल में शरण देने वाला मददगार अभी फरार, हत्याकर भागने के लिए कर्नाटक का बी प्लान था, आसिम अली ने बनाया था कर्नाटक का बी प्लान, नागपुर से गिरफ्तार किया गया था आसिम अली।
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सतीश माहाना की प्रेस वार्ता, उन्नाव ट्रांसगंगा सिटी मामले को लेकर पीसी, 2014-15 में ट्रांसगंगा सिटी परियोजना शुरू हुई, सपा सरकार ने लोगों को सपना दिखाया था-महाना, अखिलेश यादव ने परियोजना को शुरू की थी-महाना, 1786 रेसिडेंशियल प्लॉट लोगों ने बुक कराए-महाना, लेकिन किसानों से मुद्दा सॉल्व नहीं हुआ-महाना, भूमि अधिग्रहण का मुद्दा सॉल्व नहीं हुआ-महाना, किसानों से 1144 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ', 'सरकार चाहती कि किसानों-बायर्स का नुकसान न हो', राजनीति से प्रेरित कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे-महाना।
➡लखनऊ- डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र लिखकर सराहना की, पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त कर सराहा, अयोध्या मामले के फैसले को लेकर सराहना की, शांति/कानून व्यवस्था में शत प्रतिशत योगदान दिया गया-DGP, मैं आभारपूर्वक सह्रदय सराहना करता हूं- डीजीपी।
➡लखनऊ- नोएडा होमगार्ड दफ्तर में आग का मामला, SSP नोएडा ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए, जांच के लिए SP सिटी की अध्यक्षता में SIT बनाई, होमगार्ड मस्टर रोल्स में आग की पुष्टि की गई, एसएचओ और एफएसओ सूरजपुर ने पुष्टि की, 2014 से अबतक होमगार्ड ड्यूटी मस्टर रोल राख।
➡लखनऊ- सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नहीं स्ट्रेचर, तीमारदार गोद में लेकर जाते हैं मरीज़ों को, गंभीर मरीजों के लिए भी नहीं है स्ट्रेचर, बच्चे को गोद में लेकर सिटी स्कैन कराने पहुंची मां, गोद में लेकर सिटी स्कैन कराने पहुंची मां।
➡लखनऊ- पीएफ घोटाले मामले को लेकर प्रदर्शन जारी, कर्मचारियों के 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार, कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का दूसरा दिन, विद्युत, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की मांग, भुगतान की जिम्मेदारी लेने की मांग की गई, 'प्रदेश सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करे', नौकरशाह सरकार को कर रहे गुमराह-संघर्ष समित।
➡लखनऊ- मंत्री मोहसिन रजा पहुंचे क्लॉक टावर, विश्व धरोहर दिवस पर पहुंचे क्लॉक टावर, मंत्री ने पुरानी इमारतों का किया निरीक्षण, गंदगी,अधूरे कामों को देखकर भड़के मोहसिन रजा, क्लॉक टावर और सतखंडा में गंदगी पर भड़के, अधिकारियों पर जमकर बरसे मोहसिन रज़ा, 2 माह के में कामों को पूरा करने का आदेश।
➡लखनऊ- मोहन मेकिंग रोड पर रास्ते को लेकर बवाल, मुमताज कॉलेज के पास में रास्ते को लेकर विवाद, रास्ता कम किए जाने को लेकर की शिकायत, मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन निस्तारण नहीं , एक ही रास्ता होने के कारण लोगों में आक्रोश।
➡मुरादाबाद- दारोगा और सीओ में जमकर हुआ विवाद, कार टकराने की बजह से हुआ विवाद, सीओ पर जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप, एसपी देहात से की गई मामले की शिकायत, सीओ ने की एसएसपी से की मामले की शिकायत, एसपी देहात ने मामले की जांच के आदेश दिए, सिविल लाइन क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला।
➡मेरठ- कैंटोनमेंट बोर्ड ने की पिंक मिशन की शुरुआत, ब्लू ग्रीन डस्टबिन के साथ पिंक डस्टबिन , डोर टू डोर उठाएगा कूड़ा और सेनेटरी पैड्स, निस्तारण के लिए पिंक डस्टबिन को लाया गया, 8 वार्ड में महिलाएं,युवतियों को जागरूक करेंगे , जागरूक करेंगे देंगे पिंक बैग भी दिया जाएगा, सफाई कर्मियों को भी दी गई स्पेशल ट्रेनिंग।
➡आगरा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन, 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा कॉलेज मैदान पर, 22 से 25 नवंबर तक चलेगा अधिवेशन, विद्यार्थी परिषद के 70 सालों के इतिहास पर प्रदर्शनी, यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार सागर रेड्डी को मिलेगा, अनाथ बच्चों की सेवा के लिए रेड्डी सम्मानित होंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि।
➡देवरिया- शराब तस्करी का नया तरीका निकाला, दूध टैंकर में ले जा रहे थे अवैध शराब, सघन तलाशी पर निकली अवैध शराब, अवैध शराब,टैंकर की कीमत 25 लाख, पुलिस ने टैंकर चालक को किया अरेस्ट, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, बनकटा थाना के रामपुरबुज़ुर्ग का मामला।
➡चित्रकूट- ईपीएफ जीपीएफ घोटाले को लेकर प्रदर्शन, बिजली कर्मियों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन, 2 दिवसीय कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन, बिजली विभाग के कार्यालयों में पड़ा ताला, सैकड़ों बिजली अधिकारी,कर्मी प्रदर्शन में मौजूद, 5 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा प्रदर्शन।
➡बहराइच- गर्भवती की पिटाई से गिरा 4 माह का भ्रूण, भ्रूण लेकर न्याय मांगती भटकती रही पीड़िता, मामला मीडिया में आने के बाद दर्ज किया केस, गांव की महिला और अन्य पर पिटाई का आरोप, सुनवाई न होने का महिला ने लगाया आरोप, थाना रामगाव इलाके की घटना।
➡बाराबंकी- कच्ची शराब मामले में मुकदमा दर्ज का मामला, अवैध रूप से केस दर्ज किए जाने का मामला, फर्जी केस में फसाने वाला दारोगा लाइन हाजिर, दारोगा उपेंद्र सिंह भदौरिया हुआ लाइन हाजिर, रामपुर महोत्सव में 3 को फर्जी मुकदमे फसाया था।
➡हमीरपुर- शराबियों की मारपीट का लाइव वीडियो वायरल, नशे की हालत में जमकर मारपीट कर रहे, बस स्टैंड में ड्यूटी में नहीं दिखे पुलिस कर्मी, प्रतिदिन बस स्टैंड में होता शराबियों का ड्रामा, चेकिंग न होने से शराबियों के हौसले बुलंद, जिला मुख्यालय के बस स्टैंड का मामला।
➡उन्नाव- आईजी एसके भगत का बयान- आईजी ने डीएम-एसपी के साथ की बैठक, अब तक 17 की गिरफ्तारी हुई है-आईजी, घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण- आईजी , किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा-IG, निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई ना हो-आईजी, पुलिस-पीएसी गश्त कर रही है-एसके भगत, ट्रांसगंगा सिटी में शनिवार को हुआ था बवाल।
➡एटा- अधिवक्ता के बेटे से मारपीट का मामला, 2 दिन से अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन,पुलिस के खिलाफ कर रहे जमकर नारेबाजी,अनशन के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट पर,बार काउंसिल परिसर में चल रहा अनशन, 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,नगर के कलेक्टर बार काउंसिल का मामला।
➡बागपत- युवती ने मां-बाप पर लगाया बेचने का आरोप, पुलिस ऑफिस में पहुंचकर लगाया आरोप, 1 लाख रुपये लेकर बेचने का लगाया आरोप, ससुरालियों पर मांसाहारी होने का आरोप, एसपी-बागपत ने दिए जांच के आदेश, थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का मामला।
➡गाजीपुर- बिजलीकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का मिला समर्थन, राज्य कर्मी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शामिल, पीएफ घोटाले के विरोध में कर्मियों की हड़ताल, अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर चल रही हड़ताल।
➡मेरठ - 'तेल का खेल' मामले में अफसरों की पेशी, एसआईटी के सामने अफसरों की पेशी, DM, SSP, कमिश्नर IG एसआईटी के सामने पहुंचे, SIT आने से पहले छुट्टी गए SP देहात अविनाश, तेल प्रकरण में SIT के प्रभारी हैं एसपी देहात , तेल के अड्डों पर छापे के बाद बच गए कारोबारी, अफसरों ने कार्रवाई प्रक्रिया में किया है बड़ा खेल, केंद्र से शिकायत के बाद राज्य ने गठित की SIT.
➡लखीमपुर- नगर पालिका की संवेदनहीनता आई सामने, शहर नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, गौशाला में गाएं बीमार होकर मर रही हैं, मृत गायों के शव को लेकर इंतेजाम नहीं, मृत गायों के शव को JCB से घसीटा जा रहा, शहर नगर पालिका के गौशाला का मामला।
➡नोएडा- होमगार्ड कमांडेंट पर अब तक कार्रवाई नहीं, कमांडेंट डीडी मौर्या की गिरफ्तारी कब होगी?, नोएडा का घोटालेबाज डीडी मौर्या अब तक बचा, नोएडा में ड्यूटी के नाम पर हुआ घोटाला, नोएडा में होमगार्ड विभाग में हुआ था घोटाला।
➡ग्रेटर नोएडा - एसएसपी ने होमगार्ड दफ्तर में की पूछताछ, आग लगने की दफ्तर में लोगों से की पूछताछ, एक घंटे तक होमगार्ड दफ्तर में रहे एसएसपी, घोटाले के कारण ही दस्तावेज जलाए गए, 2014 और 2016 के बीच के दस्तावेज खाक।
➡सुल्तानपुर- सांसद मेनिका गांधी सुल्तानपुर के दौरे पर, कटघरा चिरानी पट्टी गांव पहुंची सांसद, 5 सफाई कर्मियों की मौत का मामला, मृतक के परिजनों से मिली मेनका गांधी, परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की, जगरीली गैस के रिसाव से हुई थी मौत।
➡फर्रुखाबाद- सांसद मुकेश राजपूत का ऑडियो वायरल, मौरंग गिट्टी व्यवसाई को सांसद ने दी धमकी, गाली-गलौच करके व्यापारी को दी धमकी, पीड़ित व्यवसाई रोजगार छोड़ने को मजबूर, महंगी मौरंग को लेकर सांसद की गाली-गलौच, व्यवसाई ने सांसद का ऑडियो किया वायरल, व्यवसाई का बीजेपी सांसद पर बकाया है रुपया।
➡हमीरपुर- नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर रेप, 3 दिन तक घर में बंधक बनाकर रेप किया, स्थानीय ग्रामीणों ने दबंग से कराया मुक्त, गांव के दबंग ने ही किया था अपहरण, तहरीर के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, जरिया थाना क्षेत्र के करयारी गांव की घटना।
➡बाराबंकी- दबंग झोलाछाप डॉक्टर ने तीमारदारों को पीटा, महिला समेत तीन लोगों को जमकर पीटा, इलाज के बाद बिगड़ी थी महिला की तबीयत, नगर के सतरिख नाका चौराहे का मामला, देवां इलाके के विशुनपुर कस्बे का मामला।
➡प्रयागराज- प्रयागराज में माघ मेला से जुड़ी बड़ी खबर, तीर्थ पुरोहित के तख्त को हटाने का मामला, तीर्थ पुरोहितों ने मेला के बहिष्कार का ऐलान किया, माघ मेला ऑफिस का घेराव कर किया प्रदर्शन, संगम क्षेत्र में अस्थाई बसे रहते हैं तीर्थ पुरोहित, तीर्थ पुरोहित अस्थाई बसेरा उजाड़ने से नाराज, सेना ने अतिक्रमण अभियान में तोड़ा था अस्थाई बसेरा, संगम घाट पर लगता है सबसे बड़ा माघ मेला।
➡बिजनौर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, किसान के खिलाफ पुलिस ने कराया केस, किसान ने खेत में जलाई थी पराली, खबर चलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, किसान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुलालवाली जंगल पूर्वी गंग नहर का मामला।
➡उन्नाव- कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा शंकरपुर गांव, किसानों से मिलने शंकरपुर गांव पहुंचे नेता, आराधना मिश्रा किसानों से कर रहीं मुलाकात, किसानों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, अधिग्रहण के विरोध में किसान कर रहे थे प्रदर्शन।
➡वाराणसी- वीर सावरकर फोटो पर स्याही फेंकने का मामला, छात्रों और अध्यापकों ने की बैठक, तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच, मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई , बीएचयू के पॉलिटिकल साइंस का मामला।
➡बिजनौर- 80 साल के बुज़ुर्ग ने पत्नी को दिया 3 तलाक, शादी के 33 साल बाद सम्बन्धों में आई दरार, पुलिस ने बुज़ुर्ग पति पर किया मामला दर्ज, थाना स्योहारा के सहसपुर इलाके का मामला।
➡आगरा- 11 सटोरी और जुआरियों को दबोचा, मौके से सवा लाख की नगदी बरामद, दो सरगना फरार, तलाश में जुटी पुलिस, ताजगंज,न्यू आगरा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई, SSP को 70 सटोरियों की लिस्ट सौंपी थी।
0 टिप्पणियाँ