-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स पर 9 बजे की बड़ी ख़बरें.

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



गौतम बुध नगर. जारचा मंडल अध्यक्ष बने विचित्र तोमर भारतीय जनता पार्टी से
➡दिल्ली - JNU हॉस्टल की फीस नही बढ़ेगी, छात्रों के विरोध के बाद प्रशासन का फैसला, प्रशासन ने बढ़ी फीस का फैसला वापस लिया, गरीब छात्रों की आर्थिक मदद की जाएगी, जेएनयू में कल छात्रों ने किया था 
प्रदर्शन. 


➡दिल्ली - JNU में नया फीस स्ट्रक्चर लागू होगा, JNU प्रशासन ने बढ़ी फीस को घटाया, 100 रुपया प्रति महीने फीस को किया, सिंगल सीटर का की फीस 200 रुपया माह, वन टाइम मेस सिक्योरिटी 5500 रुपए ही रहेगी. 


➡दिल्ली - दिल्ली सरकार का नर्सरी, KG, First क्लास का एडमिशन नोटिफिकेशन, 28 नवम्बर-स्कूल क्राइटेरिया/प्वाइंट सार्वजनिक करेंगे, 29 नवम्बर - स्कूलों में दाखिले के फॉर्म उपलब्ध होंगे, 27 दिसम्बर तक स्कूलों में फॉर्म जमा होंगे, 24 जनवरी 2020 को पहली लिस्ट आएगी, 12 फरवरी को 2020 को दूसरी लिस्ट आएगी. 


➡दिल्ली - राम मंदिर पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, शीतकालीन सत्र में सरकार ला सकती है बिल, केंद्र सरकार राम मंदिर ट्रस्ट का बिल लाएगी, सभी शक्तियों, सदस्यों का उल्लेख होगा- सूत्र, बिल में सभी का उल्लेख होगा- सूत्र, वित्तीय शक्तियां भी ट्रस्ट के पास होगी- सूत्र, मंदिर बनाने के पैसे की निगरानी करेगा- सूत्र, रिटायर जज भी ट्रस्ट में हो सकते हैं- सूत्र, केंद्र और राज्य सरकार के सदस्य भी होंगे, राम मंदिर न्यास के सदस्य भी ट्रस्ट में होंगे, निर्मोही अखाड़े के सदस्य भी होंगे- सूत्र.


➡दिल्ली - कर्नाटक के 17 बागी विधायक BJP ज्वाइन करेंगे, अयोग्य घोषित किये गए थे 17 विधायक, कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा ने किया ऐलान, सभी बागियों को उपचुनाव लड़ने की इजाज़त, सुप्रीम कोर्ट ने दी उपचुनाव लड़ने की इजाज़त. 


➡गुजरात - सरकार ने किसानों के लिए बड़े पैकेज की घोषणा की, 700 करोड़ के पैकेज की घोषणा की, बेमौसम बारिश के चलते फ़सल बर्बादी पर राहत, 2 लाख किसानों को मिलेगी मदद, 33 फीसदी से ज्यादा फसल 
नुकसान पर मुआवजा, प्रति हेक्टर 13500  का मिलेगा मुआवजा. 


➡लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, किसान सबके लिए अन्नदाता है, पीएम किसानों को मुख्यधारा में लाए, शासन की योजना में सहभागी बनाया, जब तक खेत में गन्ना, मिल चलेगी, पीएम ने किसानों की 
योजनाओं को बढ़ाया, चीनी मिल मालिकों से बात की, 76000 करोड़ का गन्ना भुगतान किया, चीनी मिलों को बंद होने नहीं दिया, बंद चीनी मिलों को भी शुरू करा रहे, 119 चीनी मिल हमारे पास हैं, दो नई चीनी मिल 
चलाने जा रहे हैं, चीनी मिलों का सबसे ज्यादा योगदान, औद्योगिक विकास में सबसे अधिक योगदान, रमाला में नई चीनी मिल लगाई, 50 हजार टन क्षमता की चीनी मिल, पौने 3 हजार करोड़ का भी जल्द भुगतान, 
किसानों का गन्ना भुगतान मिलेगा, पहले समितियों के माध्यम से पर्चियां मिलती थी, पर्चियों की कालाबाजारी को खत्म किया, ढाई वर्षों में सुधार किया- सीएम योगी. 


➡लखनऊ - मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया ट्वीट, एमएसएमई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा, यूपी की अर्थव्यवस्था मजबूत करने की योगदान, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए योगदान, पीएम के संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य, M.S.M.E विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, उद्योग,उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में बैठक, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. 


➡ग्रेटर नोएडा - कैंसर से पीड़ित महिला की 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, पड़ोसी ने मासूम बच्ची को घर बुलाकर किया दुष्कर्म, बच्ची की तबीयत खराब होने पर जानकारी, दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना. 


➡नोएडा - पुलिस और लेबर विभाग ने चलाया अभियान, लेबरी कर रहे 19 बच्चों को टीमो ने किया बरामद, अलग-अलग जगह कर रहे थे बाल मजदूरी, चाइल्ड हेल्पलाइन के लोग भी रहे मौजूद, फेस 3 थाना क्षेत्र में चलाया गया अभियान. 


➡आगरा - 4 माह से लापता छात्र को पुलिस ने किया बरामद, डांस सीखने की जिद में घर से भागा था छात्र, घर से भागकर दिल्ली एकेडमी में सीख रहा था, शमशाबाद के भानपुरा गांव से हुआ था लापता.


➡वाराणसी - लता मंगेशकर के लिए प्रशंसक चिंतित, लता मंगेशकर के प्रशंसकों ने की दुआ, लता मंगेशकर के स्वस्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना, तबीयत खराब होने से अस्पताल में है भर्ती. 


➡मैनपुरी - पुलिस ने मुठभेड़ में 5 शातिरों को पकड़ा, मुठभेड़ में 5 शातिर गौ तस्करों को पकड़ा, करीब 5 गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार, ट्रक एक और कार,तमंचा,कारतूस बरामद किए, बरनाहल के ग्राम नौनामई के पास की घटना. 


➡रायबरेली - बाल संरक्षण ग्रह में शिक्षिका की पिटाई मामला, डीएम सुब्रा सक्सेना ने जांच कमेटी किया गठित, एडीएम प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित विभाग के अधिकारी करेंगे जांच, जांच के बाद तथ्यों पर 
होगी कार्रवाई. 


➡चित्रकूट - आर्थिक तंगी के चलते किसान ने की आत्महत्या, किसान ने रजाई ओढ़कर घर में लगाई आग, अस्पताल पहुंच डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पहाड़ी थाना के ओरा गांव की घटना.


➡हमीरपुर - शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, प्राथमिक स्कूल के कमरों में भरा गया भूसा, बच्चों के पढ़ाई वाले कमरों में भरा भूसा, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर, सरीला के प्राथमिक स्कूल पुरैनी का मामला.


➡फतेहपुर - पुलिस का अवैध वसूली का कारनामा, पेट्रोलिंग बाइक से पीछा कर लिए पैसे, मवेशियों की गाड़ी से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मलवा थाना इलाके का मामला. 


➡मेरठ - मेरठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में तमंचे,बनाने के उपकरण 
बरामद, पकड़े गए आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल. 


➡मुजफ्फरनगर -  किसान की गोली मारकर निर्मम हत्या, गन्ने तौलने को लेकर हुआ था विवाद, कांटे पर किसान को भतीजे ने मारी गोली, इलाज के दौरान किसान की शामली में मौत, फुगाना क्षेत्र के डूंगर कांटे का 
मामला.


➡वाराणसी - करोड़ों का अवैध सोना बरामद, 7.3 किलो सोने के 44 टुकड़े बरामद, सोने की कीमत 2.84 करोड़ बताई जा रही, खुफिया विभाग ने अवैध सोना पकड़ा, जींस में छुपाकर ले जा रहे थे आरोपी, वाराणसी यूनिट ने दो आरोपियों को पकड़ा, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से पकड़े गए 2 आरोपी, चंदौली के दीनदयाल रेलवे स्टेशन से पकड़ा. 


➡जौनपुर - डाक देने के बदले पैसे मांगे जाने का वीडियो हुआ वायरल, पोस्ट मास्टर कुशुम यादव मांग रही पैसे, शीतला चौकियां धाम डाक घर का मामला. 


➡हरदोई - भीषण सड़क हादसे 3 की मौत, 5 घायल, 3 वाहनों के आपस में टकराने से हादसा, लखनऊ-राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कछौना के हरदासपुर के पास भीषण हादसा. 


➡सोनभद्र - अनपरा डी पावर प्लांट की आग पर 4 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, अनपरा-डी परियोजना के यूनिट में लगी थी आग, यूनिट नम्बर 7 की टरबाइन में लगी थी आग, करोड़ों रूपये की क्षति होने की सम्भवना, अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. 


➡गोरखपुर - दो पक्षों के विवाद में निर्मम हत्या, खेत की मेढ़ काटने के विवाद में हत्या, कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर की हत्या, हरपुर बुदहट क्षेत्र के समदा का मामला. 


➡आगरा - कुख्यात सटोरिये संजय कालिया गिरफ्तार, भारी तादाद में चरस,मोटर साइकिल बरामद, सट्टे की पर्चियां और किताब भी हुई बरामद, सटोरिए अंकुश और रिंकू मौके से फरार, पहले भी जेल जा चुका है संजय कालिया, सिकंदरा थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी. 
---------------------------------------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ