फ्यूचर लाइन टाईम्स
ख़बरें................
➡दिल्ली - JNU के छात्र पुलिस के PRO से मिले, लाठीचार्ज की होगी आंतरिक जांच, JNU प्रशासन ने छात्रों से की अपील, आंदोलन को बंद करने की अपील की.
➡मुंबई - बिजली कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DHFL बोर्ड को RBI ने भंग कर दिया, DHFL बैंक दिवालिया घोषित होगी, DHFL बोर्ड भंग, प्रशासक नियुक्त, बिजली कर्मियों का 26 अरब DHFL में, आरबीआई ने DHFL बोर्ड भंग किया, पीटीआई के हवाले से आई बड़ी खबर.
➡लखनऊ - अखिलेश यादव का प्रयागराज दौरा कल, शादी समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव, पूर्व विधायक विजमा यादव की सुपुत्री की शादी, कल 11.45 बजे शादी समारोह में शामिल होंगे, कई अन्य सपा नेता साथ में रहेंगे मौजूद, केपी इंटर कॉलेज मैदान में शादी समारोह.
➡लखनऊ - डॉ. मोनिका अग्निहोत्री पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की नयी डीआरएम बनी, डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने आज पदभार ग्रहण किया, DRM विजय लक्ष्मी कौशिक का हुआ तबादला.
➡बरेली - प्रमुख सचिव ने सीएचसी का किया निरीक्षण, गंदगी पर बहेड़ी सीएचसी इंचार्ज को फटकारा, स्टोर कीपर पर कार्रवाई के दिए आदेश, दवाई वितरण,रजिस्टर न बनाने पर एक्शन, प्रसूताओं को समय से पैसा न देने पर फटकारा, समय पर पैसा न देने पर कार्रवाई के दिए आदेश, बहेड़ी सीएचसी से बरेली के लिए हुए रवाना.
➡नोएडा - नोएडा पुलिस ने खोला प्रदेशव्यापी घोटाला, पिछले 5 सालों में 5 अरब से ज्यादा की लूट, होमगार्ड डिपार्टमेंट में 5 साल में अरबों का घोटाला, 5 साल में 5 अरब से ज्यादा का घोटाला हुआ, नोएडा में सिर्फ 2 सालों में 4 करोड़ का भुगतान, प्रदेश भर में 5 अरब से ज्यादा का घोटाला, इस मामले में 5 अफसर हो चुके हैं अरेस्ट.
➡नोएडा - होमगार्ड ड्यूटी घोटाले पर SSP का बयान, होमगार्ड ड्यूटी घोटाला मामले में 2 तरह के घोटाले, कम होमगार्ड भेजकर दिखाए जाते थे ज़्यादा, मास्टर रोल में भी दिखाई जाती थी उपस्थिति, घोटाले का पैसा 50 % जिला कमांडेंट लेता था, 25 प्रतिशत डिप्टी कमांडेंट पैसा लेता था, 25 प्लाटून कमांडर को जाता था पैसा-SSP, पैसे का अलग तरह से बटवारा होता था, गार्ड के खाते में होता था पैसा ट्रांसफर, गार्ड को कुछ पैसे देकर बाकी भेज देता था, बाकी पैसा खाते से करवाया जाता था ट्रांसफर.
➡कानपुर - महिलाओं को लुटेरे बना रहे अपना शिकार, 1 घंटे में 2 महिलाओं से चेन लूट की घटना, दिनदहाड़े महिलाओं से हो रही चेन लूट, पनकी थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक की घटना.
➡मुरादाबाद - संदिग्ध हालत में घर में लगी भीषण आग, आग से घर में रखा सामान जलकर राख, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, कुन्दरकी थाना क्षेत्र लाइनपार की घटना.
➡सिद्धार्थनगर - डॉक्टर की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, जिला अस्पताल में तैनात है डॉ. एसएल पटेल, लैब में की जा रही जांचों को भेज रहें बाहर, सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा.
➡मैनपुरी - भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ पूर्ण, भाजपा जिला कार्यालय पर लगा नेताओं का जमावड़ा, 14 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया, निर्विरोध निर्वाचन की कोशिश में भाजपा आलाकमान, आगामी 25 नवंबर को नए जिलाध्यक्ष की होगी घोषणा.
➡अलीगढ़ - निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर युवती ने कान्हा की मूर्ति से रचाया विवाह, कान्हा की मूर्ति के युवती ने सात फेरे लिए, कान्हा से विवाह के बाद वृंदावन में रहेगी, युवती वृंदावन में करेगी जीवन यापन, युवती वृंदावन में कान्हा की करेगी सेवा, गांधी पार्क के धनीपुर मंडी का मामला.
➡मुजफ्फरनगर - खेत में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, रजवाहे के निकट खेत में मिला शव, पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छपार क्षेत्र के मेदपुर रजवाहे का मामला.
➡चित्रकूट - बिना काम के ठेकेदारों को पैसे देने का मामला, मंडी परिषद का उप निदेशक निलम्बित, 2 इंजीनियरों को भी किया गया निलम्बित, सभी के खिलाफ जालसाजी में केस दर्ज, बिना काम के ठेकेदार को 8 करोड़ की धनराशि की पास, डीडी एमएस कांत, सहायक अभियंता पर केस, अनिल त्रिपाठी और अवर अभियंता पर केस, मंडी में निर्माण कार्य के लिए पास किया पैसा, चित्रकूट में बिना काम किए पैसे बांटे गए.
➡आगरा - कांग्रेस ने 12 कार्यकर्ताओं पर की कार्रवाई, 12 कार्यकर्ताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से किया बाहर, अनुशासनहीनता के चलते हुई बड़ी कार्रवाई, बड़े नामों की भी की गई पार्टी से छुट्टी.
➡आगरा - गैस रिफिलिंग के कारोबार का खुलासा, अवैध रूप से की जा रही थी गैस रिफिलिंग, एसडीएम ने की छापामार की कार्रवाई, 51 LPG सिलेंडर,रिफिलिंग के उपकरण बरामद, शमशाबाद क्षेत्र के धमैना रोड पर कार्रवाई.
➡चंदौली - किसान दिवस में पराली समस्या को लेकर किसानों ने किया हंगामा, डीएम की मौजूदगी में किसानों ने दिया अल्टीमेटम,किसानों ने जल्द हल निकालने की मांग की, पराली की समस्या का हल न होने पर आंदोलन, किसान जलाएंगे पराली, भरेंगे जुर्माना, जाएंगे जेल, किसानों ने गेंहू की खेती न करने का किया ऐलान, जिलाधिकारी ने किसानों को दिया आश्वासन, विकास भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक.
➡बलिया - अश्लील भोजपुरी गाने में अभद्र टिप्पणी, भोजपुरी गाने में वर्ग विशेष पर टिप्पणी, वर्ग विशेष पर टिप्पणी से गांव में तनाव, गाना गाने वाले आरोपी की तलाश में जुटे, भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, बैरिया थाना के एक गांव का मामला.
➡बांदा - दबंग के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही जमकर पीटा, पुलिस ने चौकी में बुलाकर परिवार को पीटा, पूरे परिवार को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुख्यालय में पीड़ित परिवार अनशन पर बैठा, पैलानी थाना क्षेत्र के निवाईच गांव का मामला.
➡मथुरा - मथुरा में 6 अन्नदाता जेल भेजे गए, पुलिस ने 6 किसानों को भेजा जेल, पराली जलाने के आरोप में भेजा जेल, आधा दर्जन प्रधानों के वित्तीय अधिकारी सीज, डीएम ने पराली जलाने को लेकर की कार्रवाई, मथुरा में अन्नादाता के बीच मची खलबली, मथुरा में पराली जलाने पर मिल रही जेल.
➡वाराणसी- बीएचयू में छात्रों के धरने का मामला, प्रोफेसर के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता, फिरोज खान के समर्थन में कुलपति से मिले, प्रोफेसर की नियुक्ति का किया समर्थन, धर्म गुरुओं ने नियुक्ति का किया विरोध , गंगा महासभा के महामंत्री जितेन्द्रानंद, शंकराचार्य के शिष्य छात्रों का किया समर्थन, आंदोलन को समर्थन देने कल पहुंचेंगे संत।
➡लखीमपुर- अस्पताल में अभद्रता करने पर हंगामा, एएनएम ने डॉक्टर को पकड़कर पीटा, डॉ. पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, मारपीट की घटना का वीडियो वायरल, पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस से की शिकायत, ईसानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡बागपत- दुष्कर्म के आरोपी सौतेले पिता को उम्रकैद, एडीजे प्रथम कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 2 नाबालिग बेटियों के साथ किया था दुष्कर्म, सोनीपत के खेवड़ा गांव निवासी है आरोपी, बागपत कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा.
➡वाराणसी - बीएचयू में छात्रों के प्रदर्शन का मामला, बीएचयू में छात्रों का एक गुट प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में आया, नियुक्ति के समर्थन में आया छात्रों का एक गुट, होलकर भवन के बाहर संस्कृत के छात्रों का विरोध, दूसरे विभाग के छात्र प्रोफेसर का कर रहे समर्थन.
➡गोंडा - मामूली विवाद में गर्भवती महिला को पीटा, दबंगों की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात, अस्पताल में मरे हुए बच्चे को दिया जन्म, जिला महिला अस्पताल में भर्ती है महिला, 5 दिन पूर्व पट्टीदार ने की थी पिटाई, नवाबगंज क्षेत्र के नकहरा गांव का मामला.
➡उन्नाव - शिवपाल ने किसानों से की मुलाकात, शंकरपुर सराय गांव में किसानों से मिले, पुलिस के लाठीचार्ज की शिवपाल ने निंदा की, फसल को कुचला कहां का कानून है-शिवपाल, किसानों के हक के लिए लड़ना पड़ेगा-शिवपाल, ट्रांसगंगा सिटी में किसान-पुलिस संघर्ष का मामला.
➡प्रयागराज - आनन्द भवन पर 4 करोड़ 19 लाख गृहकर मामला, कांग्रेसी नेताओं ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, अतिरिक्त गृहकर माफ करने की मांग, नेहरू परिवार का घर है आनंद भवन.
➡बरेली - शरारती तत्वों ने 3 बाइकों में लगाई आग, आग से तीनों बाइक जलकर खाक, बाइक में आग का वीडियो हुआ वायरल, किला क्षेत्र के मलूकपुर इलाके की घटना.
0 टिप्पणियाँ