-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स की खबर का जबरदस्त असर !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
इंसाफ की गुहार लगाने के लिए चौकी पहुँची थी महिला लेकिन इंसाफ नहीं मिल पाया 


आमजन की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर  कार्य करने वाले फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता मोहित खरवार ने प्रमुखता से चलाई थी खबर खबर चलने के बाद गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिश महकमे में  खलबली मची।
आपको बता दे कि कोतवाली इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी चौकी का मामला था ।जहा एक बहू को किया गया था घर से  बेघर,, सुबह से ही  पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही थी महिला,,इसी कड़ी में मदद के लिये क्षेत्रीय कनावनी चौकी पर महिला एप्लिकेशन देने के बाबजूद पुलिस तमाश बीन थी जब यह पूरा मामला फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता के पास तक पहुचा तो फ्यूचर लाइन टाईम्स ने खबर को प्रमुखता से  चलाया  फिर पुलिस इस पूरे  मामले को संज्ञान में लेते हुए हरकत में आ गयी  फिर कुछ ही  क्षण बाद पुलिश ने उस बेवस महिला को न्याय दिलाने में सहयोग कर पाई ।महीला ने भी तुरन्त खबर का असर देखकर फ्यूचर लाइन टाईम्स को धन्यवाद      किया 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ