-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहिए मनोज तोमर के साथ

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


➡दिल्ली- जस्टिस एस अब्दुल नजीर को मिलेगी सुरक्षा, जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी जस्टिस नजीर को, केंद्र सरकार ने सुरक्षा देने को कहा, अयोध्या मामले की पीठ में थे जस्टिस नजीर।


➡अखनूर- जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में धमाका, अखनूर के पल्लनवाला में संदिग्ध धमाका, एक जवान शहीद,दो जवान गंभीर घायल, नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग।        


➡लखनऊ- आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान- उन्नाव में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा, किसान मुआवजे की मांग कर रहे थे-अनिल, पुलिस की लाठीचार्ज की निंदा करते हैं, घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग, दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो-दुबे। 


➡लखनऊ- अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा, सरगना राम ईश्वर यादव गिरफ्तार, सुमन बिहारी और प्रकाश चन्द्र गिरफ्तार, ट्रक से 10 ड्रम भरी 2000 लीटर रैक्टिफाईड बरामद, अवैध शराब तैयार कर जिलों में सप्लाई होती थी, यूपी एसटीएफ ने किया खुलासा, कुशीनगर से किया आरोपियों को गिरफ्तार। 


➡लखनऊ- पीएफ घोटाले का मामला, 18,19 नवम्बर को कार्य बहिष्कार, 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार का ऐलान, जांच से असंतुष्ट बिजली कर्मचारियों की मांग, पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग की, संघर्ष समिति ने घोटाले की जांच पर असंतोष जताया, संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने की घोषणा।  


➡लखनऊ- यूपीपीसीएल कर्मचारियों में दो फाड़, 18,19 नवम्बर को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार, विद्युत संविदा मजदूर संगठन नही होगा शामिल, विद्युत संविदा मजदूर संगठन करेगा काम, सभी संविदा कर्मचारी 18 ,19 को काम करेंगे, आरएस रॉय की अध्यक्षता में बैठक।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- यूपी में बढ़ते शहरों में विकास दर कम थी, 2014 के बाद इसमें परिवर्तन हुआ है, आज तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों से लड़ रहे, स्वच्छ,पानी,सड़क की व्यवस्था बेहतर कर रहे, मेट्रो इलेक्ट्रानिक बस संचालित कर रहे है, स्मार्ट सिटी डेवलप किये जा रहे हैं-दिनेश शर्मा।  


➡लखनऊ- अंसल बिल्डर पर मुकदमा दर्ज, पीजीआई थाने में दर्ज हुआ केस, कनौडिया दम्पत्ति ने दर्ज कराया केस, जांच के बाद पीजीआई थाने में केस दर्ज, 420 आईपीसी की धारा में केस दर्ज किया, दीप्ति कनोडिया ने दर्ज कराया केस।     


➡लखनऊ- अंसल बिल्डर पर मुकदमा दर्ज, पीजीआई थाने में दर्ज हुआ केस, कनौडिया दम्पत्ति ने दर्ज कराया केस, जांच के बाद पीजीआई थाने में केस दर्ज।        


➡लखनऊ- भाकियू ने उन्नाव मामले पर दिया बयान- किसानों पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेंगे-भाकियू, सरकार करें समस्याओं का समाधान नहीं-हरिनाम, पूरे मंडल में होगा किसान आंदोलन -हरिनाम वर्मा।


➡लखनऊ- मौलाना अरशद मदनी का बयान- पुनर्विचार याचिका जमीयत उलेमा हिन्द दाखिल करेगी, मुसलमान मस्जिद स्थान्तरित नही कर सकता, वैकल्पिक जमीन लेने का सवाल ही नही उठता-मदनी।


➡उन्नाव- पीएसी बल पहुंचा कैंप करने, 4 कंपनी पीएसी बल पहुंचा, ट्रांसगंगा सिटी कैम्प करने पहुंचा, कमिश्नर लखनऊ मंडल मौके पर मौजूद, एडीजी जोन,डीएम,एसपी के साथ कर रहे समीक्षा, सुरक्षा चाक चौबंद कर रहा प्रशासन, भूमि को कब्जा मुक्त कराने को कसी कमर, गंगाघाट के ट्रांसगंगा सिटी का मामला। 


➡हरदोई- छोहा पुलिया के पास दो लोगों की मौत, निजी कम्पनी के एचआर हेड समेत दो की मौत, लालपुर की छोहा पुलिया के पास का मामला, घटनास्थल के कुछ दूरी पर पड़े मिले बाइक पार्ट, शहर कोतवाली इलाके की घटनाओं से हड़कम्प।            


➡महराजगंज- 440 ग्राम हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार, बार्डर पर नशे का खेल करते थे आरोपी, महिला समेत 4 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस और एसएसबी को मिली कामयाबी, बरामद हेरोइन की कीमत 4 करोड़ 40 लाख, सोनौली कोतवाली के फरेंदी तिवारी गांव का मामला। 


➡ग्रेटर नोएडा- दूध लेने जा रही महिला से छेड़छाड़, पति के विरोध करने पर शोहदों ने की मारपीट, दो शोहदों ने घर में घुसकर की मारपीट, पति ने पुलिस से की मामले की शिकायत, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, दादरी नगर के रेलवे रोड की घटना।     
 
➡बागपत- स्कॉर्पियो ने मारी भैंसा बुग्गी को टक्कर, चाचा की मौत, भतीजा और भतीजी घायल, बुग्गी में सवार होकर खेत से लौट रहे थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव की घटना।


➡जौनपुर- चलती रोडवेज बस में लगी आग से हड़कंप,  इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप, रोडवेज बस सवार यात्री सभी सुरक्षित, आग बुझाने में झुलसा बस चालक,पुलिस पहुंची, श्रावस्ती से वाराणसी जा रही थी रोडवेज बस, बदलापुर क्षेत्र के सिंगरामऊ रोड की घटना। 


➡उन्नाव- कमीश्नर एडीजी ट्रांसगंगा सिटी एरिया पहुंचे, अधिग्रहण किये एरिया का कर रहे निरीक्षण, कमिश्नर अधिकारियों से घटना की ले रहे जानकारी, दो दिनों से किसान कर रहे है उग्र प्रदर्शन, कमिश्नर के साथ ADG जोन एसएन साबत पहुंचे, गंगाघाट कोतवाली के ट्रांसगंगा सिटी का मामला।      


➡सुल्तानपुर- कल युवक की निर्मम हत्या का मामला, पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारा, आरोपी पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार, नगर कोतवाली के इमिलिया खुर्द की घटना।


➡कन्नौज- फर्रूखाबाद का अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, 30 मोबाइल,2 टीवी,लैपटॉप,ज्वैलरी बरामद, चोर का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार, छिबरामऊ सर्विलांस,स्वाट टीम ने पकड़ा, दोस्त के साथ मिलकर की थी चोरी की वारदात।


➡मेरठ- अवैध शराब की बिक्री कर रही महिला गिरफ्तार, अवैध शराब की तस्करी कर रही थी महिला, घर से ही चला रही थी अवैध शराब का धंधा, 1 दर्जन से अधिक शराब के अवैध पव्वे बरामद, पुलिस ने शंकरनगर से महिला को किया गिरफ्तार।


➡अलीगढ़- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, रिश्वत मांगने वाले SSI के खिलाफ कार्रवाई, SSI के खिलाफ एसएसपी ने की कार्रवाई,एसएसआई सुरेंद्र बाबू को किया सस्पेंड, रिश्वत लेने,मनमानी रिपोर्ट लगाने का आरोप, खबर चलने के बाद एसएसआई पर कार्रवाई।  


➡हरदोई- चार साल से लापता व्यक्ति मिला सुरक्षित, पिता ने ससुरालियों के खिलाफ कराई थी रिपोर्ट, परिवार छोड़कर भाग गया था कानपुर शहर, कानपुर में महिला के साथ कर ली थी शादी, कछौना कोतवाली इलाके का मामला।   


➡हमीरपुर- डीएम ने विपणन शाखा की गोदाम पर मारा छापा, स्टॉक रजिस्टर में अनाज की बोरियां कम पाई गई, 69 बोरा चावल,33 बोरी गेंहू कम पाई गई, डीएम ने गोदाम सीज करने का आदेश दिया, चार सदस्यीय टीम मामले की करेगी जांच, राठ गल्ला मंडी में डीएम ने की छापेमारी।


➡उन्नाव- उन्नाव में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, अखिलेश यादव की टीम उन्नाव जाएंगी, घटना की जानकारी के लिए सपा की टीम बनी, अहमद हसन,नरेश उत्तम पटेल कल जाएंगे, उन्नाव में किसानों से भेंट करेगी सपा की टीम।    


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर लूट के बाद कैंटर मालिक की हत्या, कैंटर में टमाटर की कैरेटों में छुपाकर रखा था शव, लूट के बाद गला घोटकर की गई ड्राइवर की हत्या, डॉग स्क्वायर टीम,पुलिस मामले की जांच में जुटी, 2 दिन पूर्व अमरोहा से टमाटर लेकर आया था, खतौली थाना क्षेत्र के मंडी पुलिस चौकी का मामला।  


➡उन्नाव- सपा का प्रतिनिधि मंडल किसानों से मिलेगा, नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन किसानों से मिलेंगे, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेंगे अगुवाई, सपा प्रतिनिधि मंडल किसानों से करेगा बातचीत, UPSIDC पहुंचकर किसानों से करेगा बातचीत, कल 12 बजे ट्रांसगंगा सिटी पहुंचेगा प्रतिनिधि मंडल, गंगाघाट कोतवाली के ट्रांसगंगा सिटी का मामला।


➡आगरा- चलती पार्सल गाड़ी में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, आग लगने से रोड पर लगा भीषण जाम, लाखों रुपए का पार्सल सामान जलकर राख, न्यू आगरा क्षेत्र के खंदारी पुल की घटना। 


➡बलरामपुर- रेलवे पुल के पास मासूम का शव मिला, पांच दिन से लापता था मासूम, अपने मौसा के घर रहता था मासूम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात थाना क्षेत्र के बिजलीपुर की घटना।         
➡बिजनौर- जंगल में पेड़ से लटकता मिला किसान का शव, कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की आशंका, कर्ज की अदायगी को लेकर किसान था परेशान, हीमपुरदीपा क्षेत्र के सलेमपुर इलाके का मामला।


➡हरदोई- सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, तीसरा घायल, पेड़ से बाइक टकराने से 2 लोगों की गई जान, एक ही बाइक पर घर वापस आ रहे थे युवक, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मंगलापुर के पास हादसा।


➡ग्रेटर नोएडा- मुठभेड़ के बाद एक बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद, शराब तस्करी के मामले में चल रहा था वांछित, दादरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
   
➡आगरा- ताजनगरी आगरा पुलिस ने पकड़े दो लुटेरे, दोनों लुटेरे इटावा के रहने वाले हैं , कई बार इटावा से जेल जा चुके हैं, हरीपर्वत की नेहरू नगर पुलिस चौकी का मामला। 


➡मेरठ- मनचले से परेशान महिला पहुंची थाने, पड़ोसी युवक आए दिन करता है छेड़छाड़, शिकायत करने पर दबंग देता था धमकी , परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी का मामला।


➡गाजीपुर- सैलून संचालक की हत्या का हुआ खुलासा, बाल कटाने गए युवक ने की थी हत्या, मामूली बात को लेकर कर दी थी हत्या, मुख्य आरोपी समेत साथियों को पकड़ा।           


➡मेरठ- मेरठ रोडवेज बस स्टैंड पर चलाया गया अभियान, सफाई अभियान में पहुंचे सांसद राजेंद्र अग्रवाल, 300 कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ