फ्यूचर लाइन टाईम्स
➡ दादरी. दादरी क्षेत्र के बीर अकबरपुर में बने कबाड़ा के गोदाम में भीषण आग
➡ दादरी. भारतीय जनता पार्टी के जारचा मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर पहुंचे दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर के आवास पर पहुंचे जारचा मंडल के अध्यक्ष विचित्र तोमर अपने युवा साथियों के साथ ➡ गौतम बुध नगर. गौतम बुद्ध नगर डीएम साहब के सख्त आदेश के बाद अगर कोई भी प्रदूषण करते हुए पाया जाए उसका फोटो खींचकर फोटो खींचने वाले को गोपनीय रखा जाएगा उसको ₹1000 का इनाम दिया जाएगा
➡दिल्ली- दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में सुधार नही, आज पूरे दिल्ली में स्मॉग छाया हुआ है, लोधी रोड इलाके में PM 2.5 500 दर्ज किया, और PM 10 आज भी 500 दर्ज हुआ, वजीरपुर इलाके में AQI 437 दर्ज किया और मुंडका में AQI 458 दर्ज किया गया।
➡दिल्ली- लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल, 3 में दिल्ली में मेट्रोल 47 पैसे महंगा हुआ, आज दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ, दिल्ली में पेट्रोल 73.77 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में डीज़ल 65.79 रुपए प्रति लीटर, डीज़ल के दाम आज नहीं बढ़े।
➡दिल्ली- सांसद अभिषेक बनर्जी की फर्जी डिग्री का मामला, रिवीजन अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, अभिषेक की ओर से दायर अर्जी पर आज सुनवाई, सीएम ममता बनर्जी के हैं भतीजे अभिषेक बनर्जी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अभिषेक को समन जारी किया था।
➡दिल्ली- शीतकालीन सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक, स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल, 3:30 बजे संसद भवन परिसर में होगी बैठक।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का आज का कार्यक्रम, आज सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर रहेंगे, 12.20 बजे नगर निगम गोरखपुर में रहेंगे, निगम कार्यालय भवन भूमि पूजन करेंगे, विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे सीएम, आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी देंगे, 17 नवंबर को सीएम योगी का कार्यक्रम, 11 बजे पिपराइच मिल का शुभारंभ करेंगे।
➡झांसी- प्रोफेसर ने ट्रैफिक पुलिस को ही सिखाए नियम, बिना हेलमेट लगाए प्रोफेसर ने दिखाई धौंस, पुलिस कर्मी को धमकाकर निकल गए प्रोफेसर, 'यूनिवर्सिटी आते हो तो सैल्यूट मारते रहते हो', 'मुझे बता रहे हो की हेलमेट लगाना है या नहीं', नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर चुंगी का मामला।
➡आगरा- पत्नी के खाते से पति ने निकाले एक करोड़, रुपए निकालने पर पत्नी ने पति, जेठ,ससुर के खिलाफ दर्ज कराया मामला, कोर्ट के आदेश पर थाना हरिपर्वत मुकदमा दर्ज, हरिपर्वत पुलिस कर रही है मामले की जांच, पत्नी ने संजय प्लेस में खोला था एंपोरियम, खाते में जेठ रवीश कुमार को किया था अधिकृत।
➡उन्नाव- ट्रेन की चपेट में आने स युवक की मौत, ट्रैक पार करते समय युवक की हुई मौत, कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत, सोहरामऊ के जैतीपुर रेलवे स्टेशन की घटना।
➡कासगंज- डिस्पोजल की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, नकदी समेत लाखों सामान जलकर राख, सोरों कोतवाली के रामलाल चौराहे का मामला।
➡आगरा- ताजनगरी में नहीं रुक रहा खनन का खेल, माफियाओं के हौसले के आगे पुलिस पस्त, वन विभाग की टीम पर माफियाओं का हमला, कार्रवाई करने गई टीम पर किया हमला, जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए खनन माफिया, वनरक्षक ने थाना एत्माद्दौला में दी तहरीर, थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार का मामला।
➡प्रयागराज- चिन्मयानन्द की जमानत अर्जी पर सुनवाई, आज लगातार तीसरे दिन होगी सुनवाई, सुबह 11 बजे कोर्ट में शुरू होगी सुनवाई, आज चिन्मयानंद की ओर से बहस होगी पूरी, पीड़िता के वकील रखेंगे कोर्ट में अपना पक्ष, कोर्ट जमानत अर्जी पर ले सकती है फैसला।
➡बाराबंकी- मोहम्मदपुर खाला पुलिस को मिली सफलता, अवैध खनन करने वालों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से वाहन भी बरामद किए, जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज, मोहम्मदपुर खाला के भटुवामऊ का मामला।
➡अलीगढ़- युवक की हत्या में आरोपी को उम्र कैद, कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई, 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, एडीजे द्वितीय ने सुनाई उम्र कैद की सजा, थाना सासनी गेट इलाके में हुई थी वारदात।
➡गोरखपुर- कुख्यात बदमाश चंदन सिंह के नाम पर रंगदारी, पूर्व प्रधान को फोन पर मांगी 10लाख की रंगदारी, रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, सहजनवा क्षेत्र के टिकरिया गांव का मामला।
➡शाहजहांपुर- बीमारी से 3 सगे भाई बहनों की मौत, 5 दिनों में तीनों भाई-बहनों की मौत, बच्चों की उम्र 3 साल, 5 साल,7 साल, 2 बहने और एक भाई की हुई मौत, 2 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, स्वस्थ विभाग की टीम गांव पहुंची, फूड प्वॉइजनिंग से मौत- स्वास्थ्य विभाग, थाना तिलहर के रोशनपुर गांव की घटना।
➡मेरठ- स्कूल संचालक की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या, पिता पर भी धारदार हथियार से किया हमला, घटना के बाद मौके से बेखौफ बदमाश फरार, थाना टीपी नगर के गगन विहार का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- सफाईकर्मियों को बना दिया बाबू, गांवों में फैली भयंकर है गंदगी, 150 सफाईकर्मी दूसरे कामों में लगे, डीपीआरओ कार्यालय में सफाईकर्मी हैं तैनात।
➡बिजनौर- वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, स्योहारा के झिल्ला इलाके का मामला।
➡बागपत- युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की, 6 दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, थाना छपरौली क्षेत्र का मामला।
➡सोनभद्र- चोपन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, त्रिवेणी एक्सप्रेस लिंक कैंसिल होने पर हंगामा, यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कमरे को किया बंद, चोपन थाना क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध मौत, रेल ट्रैक पर 2 हिस्सों में पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अचलगंज के रेलवे हाल्ट के पास की घटना।
0 टिप्पणियाँ