-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स द्वारा दिन भर की तमाम छोटी-बड़ी ख़बरें

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


➡श्रीनगर - कश्मीर यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, कश्मीर यूनिवर्सिटी के गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट, हमले में 2 लोगों के घायल होने की खबर।


➡महाराष्ट्र - महाराष्ट्र से सियासत की बड़ी खबर, देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफे का एलान, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे फडणवीस, गवर्नर को इस्तीफा सौंपेंगे देवेंद्र फडणवीस, तीन पहियों वाली सरकार नहीं चलेगी, 
मजबूत विपक्ष का काम करेंगे, महाराष्ट्र में 5 साल बहुत काम किया, प्रमाणिकता से काम किया है, नई सरकार को काम करना सिखाएंगे- देवेंद्र.


➡लखनऊ - चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी का बयान, पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की जाएगी, जमीन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया, SC ने जो फैसला लिया है कानून देख कर लिया है। 


➡लखनऊ - नगर निगम की लापरवाही से नाले में गिरी गाय, सूचना के बाद भी नहीं हुआ नाले का कोई निर्माण, स्थानीय लोगों ने नाले से निकाली गाय, सहादतगंज के यासीन गंज क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ - कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस का प्रदर्शन, युवाओं और किसानों पर हो रहा अत्याचार, अत्याचार के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प
माल एवेन्यू के पास पुलिस ने रोका. 


➡मेरठ - बिजली बिल बकाया को लेकर बिजली विभाग ने मेडिकल कॉलेज की लाइट काटी, लाला लाजपत राय अस्पताल की लाइट काटी, मोमबत्ती की रौशनी में दवा वितरण हो रहा, लाइट न होने से मरीजों को परेशानी हो रही, मरीज देखने मे डॉक्टरों को भी हो रही दिक्कत, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का मामला।


➡झांसी - लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, लापता युवक का झुलसा शव मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, बरुआसागर के वनगुवा गांव का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा - दादरी में एनजीटी के आदेश की अवहेलना, एनजीटी के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, नगर पालिका का ठेकेदार उड़ा रहा धज्जियां, खुलेआम डाल रखी है निर्माणाधीन सामग्री, बिना विंड कवर डालें डाल रखी सामग्री, नियमों को ताक पर रखकर कर रहा निर्माण, दादरी नगर के रेलवे रोड का मामला।


➡हापुड़ - पूर्व प्रधान के पति की दिनदहाड़े हत्या, पूर्व प्रधान पति की हत्या से सनसनी, दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई, गन्ने की पर्ची के विवाद को लेकर हत्या, गांव के ही दबंगों से हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हाफिजपुर के गिरधरपुर तुमरैल का मामला।


➡बिजनौर - तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकराकर पलटी, कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत, 3 लोग गम्भीर घायल,सीएचसी में भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, नांगल सोती के हरिद्वार मार्ग की घटना।


➡प्रतापगढ़ - रोडवेज-पिकअप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत, पिकअप वाहन के उड़े परखच्चे, चालक गम्भीर, स्थानीय लोगों ने चालक को अस्पताल भेजा, नगर इलाके के चमरौरा पुल के पास की घटना।


➡वाराणसी - युवती का शव मिलने से सनसनी, लॉज के कमरे में मिला युवती का शव, एक युवक के साथ से रुकी थी युवती, गला दबाकर हत्या की आशंका जताई, युवती के साथ आया युवक है फरार, सिगरा क्षेत्र के परेड कोठी का मामला।


➡बुलंदशहर - एल्युमीनियम गलाने वाला प्लांट सील, प्लांट से हवा में जहर घोला जा रहा था, एडीएम ने भट्टियों को भी कराया नष्ट, एल्युमिनियम की भट्टियों को कराया नष्ट, इमलिया के एल्युमीनियम प्लांट का मामला।


➡हाथरस - बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई थी बच्ची की हत्या, बच्ची ने मां और उसके प्रेमी को देखा था, दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, मां ने प्रेमी से कराई थी बच्ची की हत्या, आरोपी मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार, सादाबाद के बिसवार चौकी क्षेत्र का मामला।


➡गाजीपुर - आयुष्मान भारत में फर्जीवाड़ा आया सामने, जिला अस्पताल की आईडी पर बने कार्ड, कई प्रान्तों में बना फर्जी आयुष्मान कार्ड, एक ही आईडी से 196 लोगों के कार्ड, झांसी,नोएडा,उत्तराखंड में बना आयुष्मान कार्ड।


➡हमीरपुर - इटली के 5 नागलिक हमीरपुर जाएंगे, कुरारा ब्लाक के पतारा गांव जाएंगे, ग्रामीणों के साथ गुजारेंगे सारा दिन, ग्रामीण जीवन शैली को जानेंगा दल, ताजमहल देखने बाद आएंगे हमीरपुर।


➡वाराणसी - वाराणसी में कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार का इनामी बदमा राजेश गिरफ्तार, दिव्यांग पान विक्रेता हत्याकांड का आरोपी अरेस्ट, सुपारी किलर झुन्ना पंडित का सहयोगी गिरफ्तार।


➡गाजीपुर -  महिला ने 2 बच्चों के साथ लगाई फांसी, एक मासूम बच्चे की मौके पर हुई मौत, एक बच्ची और मां गंभीर हालात में रेफर, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया, पति से विवाद के बाद लगाई थी फांसी, दुल्लहपुरक्षेत्र के रेवरिया गांव का मामला।


➡अमेठी - 20  हजार के इनामी को पुलिस ने पकड़ा, सरकारी अभिलेख,लूट का मोबाइल बराम, लेखपाल के साथ इनामी ने किया था लूट, गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।


➡ग्रेटर नोएडा - होमगार्ड घोटाले में फाइलें जलाने का मामला, शिकायतकर्ता प्लाटून कमांडरप्लाटून कमांडर राजीव ने लगाई थी आग, पुलिस ने प्लाटून कमांडर को किया अरेस्ट, कार्रवाई में देरी की वजह से लगाई आग, छोटों पर कार्रवाई के डर से लगाई थी आग, सूरजपुर पुलिस ने राजीव को किया गिरफ्तारी।


➡अलीगढ़ - डॉक्टर को जान से मारने की धमकी, जूनियर डॉक्टर्स के पूर्व अध्यक्ष को धमकी, पीड़ित डॉक्टर ने एसएसपी से की शिकायत, जेएन मेडिकल कॉलेज का मामला।


➡बागपत - ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आग लगने से हाइवे पर अफरा-तफरी, भीषण आग  से धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, कोतवाली बागपत क्षेत्र की घटना।


➡वाराणसी - यूपी जल निगम समन्वय समिति का धरना पदर्शन, कैंटोमंट के अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना, अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी।


➡फर्रुखाबाद - अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिलाधिकारी के आदेश पर अभियान शुरू, नगर पालिका में अवैध दुकानों को हटाया, कोतवाली फतेहगढ क्षेत्र में अभियान शुरू।


➡इटावा - लायन सफारी पार्क पहुंचे पहले विदेशी पर्यटक, जर्मन दम्पति डेनिस-कालरा पहुंचे लायन सफारी, भारत आया जर्मन जोड़ा पहुंचा लायन सफाई, जर्मन जोड़े ने पार्क की भव्यता की तारीफ की।


➡बांदा - न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई गुहार, प्रधान पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप, जमीन पर जबरन बरात घर बनवा रहा प्रधान, सदर तहसील के खैराडा ग्राम का मामला।


➡गाजियाबाद - बाबा गन हाउस पर छापेमारी की कार्रवाई, एडीएम सिटी,एसपी सिटी की टीम ने की कार्रवाई, कारतूस,दुकानों पर असलहों की गई जांच पड़ताल, खरीद फरोख्त के रजिस्टर भी चेक किये गए।


➡बलिया  - लेखपाल संघ निर्देश पर लेखपालों का धरना, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, 5 दिसंबर विधानसभा घेराव के बाद होगा समाप्त, कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना प्रदर्शन।


➡कन्नौज - एडीएम का तिर्वा तहसील में औचक निरीक्षण, तिर्वा उपनिबंधक कार्यालय का किया निरीक्षण, इंडेक्स रजिस्टर के सहीरखरखाव के दिए निर्देश, निरीक्षण से कार्यालयों के कर्मियों में हड़कंप, कन्नौज के तिर्वा तहसील के मामला।


➡मथुरा - पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बदमाशों से नशीला पाउडर सहित 2 तमंचे, बदमाशों से दो जिंदा कारतूस भी बरामद, थाना गोविंद नगर क्षेत्र का मामला।


➡बांदा - डायल 112 में टक्कर मारने का मामला, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर मारने का मामला, ट्रक से घायल सिपाही की हुई दर्दनाक मौत, इलाज के दौरान प्रयागराज में हुई मौत, ओवरलोडिंग की बजह से बढ़ रहीं घटनाएं, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की घटना।


➡मथुरा - टटलू बाजी के 2 शातिरों को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले गिरफ्तार, रुपयों को दोगुना करने का देते थे लालच, सोने का सिक्का, पीली धातु के 440 नकली सिक्के, 4 हजार नगदी, कार,नाजायज चाकू बरामद, मथुरा के थाना कोतवाली का पूरा मामला।


➡कौशाम्बी - चेकिंग में पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा, बड़ी वारदात को अंजाम देने को फिराक में थे, चोरी की बाइक,तमंचा,कारतूस किया बरामद, कार्रवाई कर पुलिस ने बदमाशों को भेजा जेल, पिपरी के रहीमाबाद चौकी पुलिस का मामला।


➡कानपुर - 2 नाबालिग चोरों को किया गिरफ्तार, 24 घंटे में चोरी का खुलासा किया, चोरी किए गए जेवरात हुए बरामद, CCTV के आधार पर पुलिस ने किया खुलासा , किदवई नगर इलाके में हुई थी चोरी।


➡अमेठी - संजय गांधी अस्पताल के महाप्रबंधक भोला तिवारी सहित 6 पर केस, छेड़खानी मामले में 11 धाराओं में केस दर्ज, महिला सफाई कर्मी ने दर्ज कराया मुकदमा, जिले के मुंशीगंज थाने में दर्ज हुआ केस. 


➡प्रतापगढ़ - अपाची सवार बदमाशों ने की लूट, साधन सहकारी समिति में लूट की वारदात, बदमाशों ने 167000 की समिति से की लूट, दिन-दिहाड़े लूट की घटना से हड़कम्प, जेठवारा पुलिस लूट के बाद मौके पर पहुंची, जेठवारा इलाके के सराय देवराय का मामला. 
➡दिल्ली- केंद्र सरकार की भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई, आयकर विभाग के 21 अधिकारियों पर कार्रवाई, 21 अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट दिया, सभी 21 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रुप बी ग्रेड के अधिकारियों पर की गई कार्रवाई।  


➡दिल्ली- देश में सबसे कम समय के लिए बनने वाले सीएम, जगदंबिका पाल (1998) 43 घंटों के लिए सीएम बने, दूसरे नंम्बर पर बीएस येदुरप्पा (2018) 55 घण्टों के लिए बने, तीसरे नंम्बर पर देवेंद्र फडणवीस (2019) 80 घण्टों के लिए बने।


➡महाराष्ट्र - शिवसेना-एनसीपी,कांग्रेस, तीनों दल शाम 8:30 बजे एक साथ जाएंगे राजभवन, तीनों दल राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे.


➡लखनऊ- बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन, 24 देशों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, सैयद मोदी इंटरनेशन बैडमिंटन प्रतियोगिता, गोमतीनगर के एकाडमी में हुआ उदघाटन।


➡लखनऊ- महिला समेत तीन तस्कर अरेस्ट, जाली नोट तस्करों को किया गिरफ्तार, एटीएस ने 1,79,000 नकली नोट बरामद किए, इटौंजा से प.बंगाल,लखीमपुर के तस्कर अरेस्ट , पश्चिम बंगाल का तस्कर है अमीनुल मालदा , बरामद नकली नोटों की खेप हाई क्वालिटी की, नकली नोटों के बड़े तस्कर लखऩऊ से अरेस्ट।


➡लखनऊ - एटीएस ने लॉटरी फ्रॉड को पकड़ा, पाकिस्तान हैंडलर्स के इशारे पर फ्रॉड, जय प्रकाश और धीरुद्दीन अरेस्ट हुए थे, डीजीपी ओपी सिंह का बयान, टेरर फंडिंग जांच का विषय है, पिछले साल गिरफ्तारी की थी, 
नेपाल,मध्य प्रदेश के लोग शामिल थे, मामले में जांच कर रहे हैं, टेरर फंडिंग में इनकी भूमिका, जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे-डीजीपी.


➡लखनऊ - इलाहबाद उच्च न्यायालय का आदेश, हाल ही में पदोन्नत जजों की होगी ट्रेनिंग, विभिन्न जिलों के न्यायिक अधिकारियों की ट्रेनिंग, 12 दिन की ट्रेनिंग करनी होगी, लखनऊ में आयोजित की जाएगी ट्रेनिंग.


➡मुजफ्फरनगर- अवैध खाद्य और आटा फैक्ट्री पर शिकंजा, अवैध फैक्ट्री से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, शक्ति भोग आटा के खाली बैग 21 हजार बरामद, ब्रांडेड कंपनियों के के नाम पर बिकता था आटा, नई मंडी के शांति नगर में पुलिस की छापेमारी।


➡मुजफ्फरनगर- पंडित गौतम दास हत्याकांड का खुलासा, लेन-देन को लेकर हुई गौतम दास की हत्या, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मृतक के 2 मोबाइल, आलाकत्ल कपड़ा बरामद, भोपा के रहकड़ा गांव में हुई थी हत्या।


➡मुजफ्फरनगर - साध्वी सुनीता नाथ हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 फरार, आश्रम संपत्ति विवाद में हुई थी हत्या, जंगलो में नग्न अवस्था में मिला था शव, भोपा के भौकरहेड़ी के जंगलों का था मामला।


➡प्रयागराज- छात्रों का लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन, 2 विषयों का रिजल्ट घोषित करने की मांग, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 का है रिजल्ट , आयोग पर अन्याय,सौतेले व्यवहार का आरोप, घोषित न करने पर आमरण अनशन की चेतावनी, 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की हुई थी परीक्षा, हिंदी,सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट घोषित नहीं। 


➡प्रतापगढ़ - अपाचे सवार बदमाशों ने की लूट, साधन सहकारी समिति में लूट की वारदात, बदमाशों ने 167000 की समिति से की लूट, दिन-दिहाड़े लूट की घटना से हड़कम्प, जेठवारा पुलिस लूट के बाद मौके पर पहुंची, जेठवारा इलाके के सराय देवराय का मामला।


➡आगरा - भारत समाचार की खबर का असर, हर्ष फायरिंग करने वालों पर केस दर्ज, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था, फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस, शादी में की गई थी कई राउंड फायरिंग, शाहगंज के पथौली इलाके का मामला। 


➡अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुआ फायरिंग का वीडियो, 3 वर्ष के लिए निष्काषित छात्र पर फायरिंग, जेएन मेडिकल कॉलेज में छात्र को कराया भर्ती , रॉस मसूद हॉस्टल के गेट पर की फायरिंग, थाना सिविल लाइन इलाके की घटना। 


➡ग्रेटर नोएडा- शाहबेरी के एक और बिल्डर पर कार्रवाई, पुलिस ने एक बिल्डर को किया गिरफ्तार, बिल्डर उस्मान कुरैशी को किया गिरफ्तार, अवैध तरीके से बनाकर बेंचे थे 118 फ्लैट, बिना प्राधिकरण की परमिशन के बनाये थे , बिसरख थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।


➡झांसी - ओम शांति हाइट्स का मामला फिर चर्चा में , एसडीएम की FIR में पुलिस ने लगाई FR, बिल्डर विनोद सोनी को दी क्लीन चिट , झांसी पुलिस ने बिल्डर को दी क्लीन चिट , फर्जी हस्ताक्षर से रजिस्ट्री की थी एफआईआर, बिल्डिंग की जमीन की रजिस्ट्री पर विवाद , पुलिस लाइन के पास बन रही बहुमंजिला इमारत, विकास प्राधिकरण को नहीं है केस की जानकारी , फर्जी NOC से नक्शा पास कराने का आरोप।  


➡बांदा- लूट,हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी शातिर अपराधी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी का साथी हुआ फरार, हत्या कर 65 हजार की थी लूट की थी, अभियुक्त रविन्द्र सिंह पर 15 केस हैं दर्ज, नरैनी पुलिस ने पिपरहरी तिराहा से पकड़ा, पडमई गांव में दिया था घटना को अंजाम।


➡बाराबंकी- जिले में नहीं थम रहा हरे पेड़ों का कटान , पुलिस और वन विभाग की सह पर कटान, वन माफियाओं ने 2 आम के बड़े पेंड़ काटे , असन्द्रा थाना के तोरई गांव का मामला। 


➡संभल - रंगरेलियां मनाते होटल संचालक और युवती को लोगों ने पकड़ा, संचालक और युवती को पुलिस को सौंपा गया, हयातनगर थाना क्षेत्र का मामला।


➡बाराबंकी- 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, तमंचा,कारतूस पुलिस ने किया बरामद, गैंगेस्टर में वांछित था 25 हजार का इनामी, हैदरगढ़ पुलिस ने इनामी को किया गिरफ्तार।   


➡प्रयागराज - युवक को दो बदमाशों ने मारी गोली, घायल को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, खुल्दाबाद के अटाला इलाके का मामला. 


➡प्रतापगढ़ - SDM कुंडा और वकीलों में विवाद मामला, कुंडा में दर्जनों वकीलों पर दर्ज हुआ मुकदमा, सरकारी कार्य में बाधा की धारा में एसडीएम कुंडा मोहनलाल ने दर्ज कराया केस, गाली गलौज समेत कई धाराओं में केस दर्ज, SDM की विवादित कार्यशैली से वकीलों में रोष.


➡बरेली - आलू के साथ अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने जब्त की 27 लाख की शराब, ट्रक में आलुओं के नीचे छिपाई थी शराब, पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का मामला. 


➡गाजियाबाद - बरामद रकम को गायब करने का मामला, इंस्पेक्टर दीपक शर्मा पर कार्रवाई के आदेश, SI सचिन, संदीप पर भी कार्रवाई के आदेश, 82 सीआरपीसी की कार्यवाई के आदेश, मेरठ के एंटी करप्शन कोर्ट ने दिए आदेश.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ