-->

फ्यूचर लाइन टाईम्स देखते रहिए हर छोटी-बड़ी खबर मनोज तोमर के साथ शाम 10:00 बजे तक की ख़बरें.

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


➡दिल्ली- "नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सुविधा, मेट्रो चेक-इन सुविधा 5 एयरलाइनों को, आउटबाउंड यात्रियों की सेवा करने के लिए सेट, स्पाइसजेट, एयरएशिया, गोएयर को सुविधा, एयर इंडिया और विस्तारा को सुविधा,  मेट्रो चेक-इन सुविधा प्रदान करता है, सभी घरेलू,अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए उपलब्ध, आज तीन और एयरलाइंस के यात्रियों को सुविधा,  मेट्रो चेक-इन सुविधा को बढ़ाने की घोषणा की।    


➡दिल्ली- राज्यसभा के मार्शल का ड्रेस अब बदल गया, राज्यसभा का ये 250 वां सत्र है, सत्र को खास बनाने के लिए लगता है चेंज, मार्शल की ड्रेस में भी बदलाव किया गया है।   


➡दिल्ली- जेएनयू छात्रों पर लाठीचार्ज मामला, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ये सरकार छात्र और नौजवान से डरती है, छात्रों को अधिकार नही की बात रख सकें, ये सरकार डरी हुई सरकार हैं-खेड़ा।


➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुप्रीम कोर्ट आएंगे, कोविंद सुप्रीम कोर्ट 26 दिसंबर को आएंगे, संविधान दिवस पर राष्ट्रपति आएंगे सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम।   


➡दिल्ली- JNU प्रदर्शन में अब तक 50 छात्र गिरफ्तार, 50 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, JNU  छात्र संघ के अध्यक्ष को भी लिया हिरासत में।       


➡लखनऊ- गन्ने वाली गली में अवैध निर्माण जारी, गढ़ाहिया में बन रहा 4 मंजिला अपार्टमेंट, अवैध अपार्टमेंट की स्लेप डाली गई, एलडीए के अभियंताओं से मिलीभगत, मोटी रकम लेकर अभियंता करा रहे निर्माण ,  एलडीए जेई अनिल सचान का संरक्षण, नोटिस जारी होने के बाद हो रहा निर्माण, भ्रष्टाचार में डूबे एलडीए के अभियंता, अमीनाबाद में बन रहा अवैध कॉम्पलेक्स।


➡लखनऊ- अजय कुमार लल्लू का बयान- खून-पसीने की कमाई है, पाई-पाई का हिसाब लेंगे, डीएचएफएल मामले में भविष्य दांव पर लगा है, ऊर्जा मंत्री को जवाब देना ही होगा, जनता के सवालों से नहीं बच सकते हैं मंत्री, ऊर्जा मंत्री जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, ऊर्जा मंत्री तत्काल बर्खास्त हों, दोषियों की हो गिरफ्तारी- अजय कुमार लल्लू।   
 
➡लखनऊ- गोवा विधान सभा के अध्यक्ष पहुंचेंगे, राजेश पाटनेकर सात सदस्यों के साथ पहुंचेंगे, 3 अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचेंगे, 19 और 20 नवम्बर को टीम रहेंगी, 20 नवम्बर को हृदय नारायण दीक्षित से मिलेंगे, संसदीय विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे, 20 नवम्बर को गोवा विधानसभा अध्यक्ष सम्मान, राज्यपाल 20 नवम्बर को देंगे रात्रि भोज, 21 नवम्बर को गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे। 


➡लखनऊ- दबिश देने गई पुलिस पर हमला मामला, हमला करने वाला आरोपी शुभम यादव फरार, आरोपी साथियों के साथ बदमाश फरार, शुभम यादव सहित 15 अज्ञात पर केस दर्ज, 147, 148, 353, 327 धारा में विभूतिखण्ड में केस, वांछित शुभम को पकड़ने होटल पहुंची थी पुलिस, शुभम यादव ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की थी, पुलिसकर्मियों की पिटाई कर तोड़ी थी गाड़ियां। 
 
➡लखनऊ- गोरखपुर में मैनेजर की हत्या के मामले में आईजी एलओ प्रवीण का बयान - मऊ में एक इनकाउंटर किया गया है, एक बदमाश का एनकाउंटर हुआ है, आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था सही रही है, सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चलता रहा है, अभी घटना का अनावरण नहीं हुआ है, गम्भीर घटना है अनावरण जल्द ही किया जाएगा, गोरखपुर में पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं-आईजी। 


➡लखनऊ- जमीयत उलामा-ए-हिन्द ने लिखा पत्र, सोनिया गांधी को लिखा पत्र, महाराष्ट्र में शिवसेना को सपोर्ट करने का विरोध, मौ.अरशद मदनी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा, कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना को ना करें समर्थन, सरकार बनाने पर कांग्रेस को होगा नुकसान।           


➡नोएडा- गौड़ ग्रुप का क्यू क्विक कम्पनी से करार, गौड़ सोसायटी में चलेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, किराए पर चलेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर चलने का उदघाटन, प्रदूषण, सुगम यातायात पर अच्छी पहल,  लोगों 1 रुपए प्रति मिनट पर मिलेगी स्कूटर, गौड़ सिटी के सभी टॉवरों पर मिलेंगे स्कूटर, डायरेक्टर मंजू गौड़ ने किया उदघाटन, नोएडा एक्सटेंशन गौड़ सिटी में शुरुआत।


➡प्रयागराज- पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम, 35वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी मैराथन कल, ग्रीन मैराथन के रूप में आयोजित इंदिरा मैराथन, इंदिरा मैराथन में 5 से ज्यादा धावक होंगे शामिल,  प्राइजमनी मैराथन को लेकर सभी तैयारियां पूरी, आनंद भवन से 6.30 बजे शुरू होगी इंदिरा मैराथन, 42.195 किलोमीटर की होगी इंदिरा मैराथन, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम तक जाएगी मैराथन।     


➡अयोध्या- डीएम अनुज झा का ट्वीट बना चर्चा का विषय, अभी भी संपत्ति के लिए लड़ रहे दस राम, अयोध्या में सम्पत्ति के लिए लड़ रहे 10 काम, अयोध्या वाकई राम की नगरी, हर नाम के साथ राम, अयोध्या के एक मंदिर की संपत्ति को लेकर ट्वीट, वादी 12 लोगों में से 10 नाम में जुड़ा हुआ है राम, डीएम अनुज झा का ट्वीट बना चर्चा का विषय।
 
➡शाहजहांपुर- चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का मामला, चिन्मयानंद की आज कोर्ट में हुई पेशी,  भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी, चिन्मयनद की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 20 सितंबर से जेल में बंद है चिन्मयानंद,  छात्रा ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप।   


➡महोबा- कंन्ट्रोल के नाम पर 30 हजार की ठगी, ASP बनकर चौकी इंचार्ज से 30 हजार हड़पे, बजरिया चौकी इंचार्ज ने पेटीएम से भेजी नगदी, कंन्ट्रोल रूम के CUG नंम्बर पर आया था मैसेज, शहर कोतवाली के बजरिया चोकी का मामला। 


➡अलीगढ़- अपहृत शिक्षिका को पुलिस ने किया बरामद, प्रेमी समेत तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में किया था अपहरण, साथियों के साथ प्रेमी ने किया था अपहरण, शादी से इंकार करने पर किया था अपहरण, क्रेटा कार और तमंचा भी किया बरामद, खैर थाना इलाके से हुआ था अपहरण।   
  
➡आगरा- आगरा का नाम बदलने की तैयारी, शासन ने अंबेडकर विवि से साक्ष्य मांगे, आगरा का नाम अग्रवन क्यों किया जाए?, साक्ष्यों को लेकर विश्वविद्यालय मंथन कर रहा, इतिहास विभाग पूरे मामले पर मंथन कर रहा, प्राचीन इतिहास को खोजने की कवायद शुरू, कैसे अग्रवन के रूप में प्रयोग हुआ था नाम, दिवंगत विधायक जगन गर्ग ने की थी मांग, सरकार ने अग्रवन के ऐतिहासिक साक्ष्य मांगे।    


➡बागपत- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मां-बेटी की मौत, तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को एक्सप्रेस-वे पर कुचला, हाइवे पर सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी मां-बेटी, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चांदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास हुआ हादसा।       


➡चन्दौली- पीएम आवास योजना में घोटाला आया सामने, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान,सेक्रेटरी पर लगाया आरोप, लाभार्थियों को गुमराह कर निकाले थे रुपया, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, डीएम ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन, चकिया विकासखंड के पिपरिया का मामला।


➡हमीरपुर- डीएम ने गोदाम प्रभारी पर की कार्रवाई, विपणन विभाग में मिली भारी अनियमितता, 1 लाख 30 हजार रुपए की अनियमितता मिली, डीएम ने गोदाम प्रभारी पर FIR के दिए आदेश, 2 दिन पूर्व जांच में मिली थी भारी अनियमितता, राठ तहसील के गल्ला मंडी का मामला।   


➡हापुड़- पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बदमाशों के पास से 45 हजार रुपए बरामद, पंजाब के खन्ना में सामान भरा ट्रक लूटा था, 2 तमंचा,45 हजार रुपए,कार,सामान बरामद, हापुड़ के देहात थाना पुलिस ने किया खुलासा।


➡हाथरस- मुंबई में 20 किलो सोना लूट का मामला, मुंबई पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार, हाथरस पुलिस के सहयोग से किया अरेस्ट, 13 किलो मुंबई पुलिस सोना किया बरामद, सासनी के हड़ौली गांव से की गिरफ्तारी। 


➡अलीगढ़- घर पर बदमाशों ने वकील को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे, घर के गेट पर बदमाशों ने मारी गोली, क्वार्सी थाना क्षेत्र के जनकपुरी की घटना।  
➡कासगंज- पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पशु व्यापारी को बदमाशों ने मारी थी गोली, एक को दबोचा मौके से 2 बदमाश फरार, बदमाश से तमंचा, कारतूस किया बरामद, पटियाली क्षेत्र के ढकपुरा गांव की घटना।


➡मेरठ- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, विवाद के दौरान 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों था विवाद, किठौर क्षेत्र के महलवाला गांव का मामला।    


➡एटा- प्रेमी युगल लगा रहा सुरक्षा की गुहार, लड़की के परिजन बने जान के दुश्मन, प्रेमी युगल ने पुलिस पर भी लगाए आरोप, लड़की का भाई गोली मारने की दे रहा धमकी, जैथरा क्षेत्र के अमृतपुर गांव का मामला।   
➡इटावा- 3 दिन पूर्व छात्र की हत्या का मामला, कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, छात्र की चाकू मारकर की गई थी हत्या, नगर पालिका चौराहे पर छात्रों का धरना।


➡औरैया- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, जुआ खिलवाने वाले 3 सिपाही सस्पेंड, एसपी ने तीनों सिपाहियों को किया सस्पेंड, एसपी ने खबर का लिया संज्ञान, भारत समाचार की खबर पर लिया एक्शन।        
➡बांदा- आग से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत, मायके वालों पर जलाकर मारने का आरोप, कानपुर इलाज के दौरान महिला की मौत, गिरवा थाना क्षेत्र के तेरा पतौरा का मामला।


➡आगरा- शहीद के गांव में लोगों का जला जमावड़ा, सांसद राजकुमार चाहर पहुंचे शहीद के घर, कुछ देर में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेंगे गांव, भदौरिया का पूरा में लगा रहा जमवाड़ा


संकलनकर्ता मनोज तोमर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ